18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, दिग्गज नेता का इस्तीफा

mp election 2023 टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा...

2 min read
Google source verification
bjp_4.jpg

,,

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी होने के बाद टिकट की आस टूटने पर भाजपा के पूर्व विधायक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा के पूर्व विधायक ने पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। संभावना जताई जा रही है कि पूर्व विधायक अब अपनी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा
टीकमगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। केके श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया है और उसमें लिखा है कि सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है, जिसके चलते वे व्यथित है। इसलिए पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होकर अपना इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि टीकमगढ़ से भाजपा ने राकेश गिरी को उम्मीदवार बनाया है। केके श्रीवास्तव भी टिकट की रेस में थे और अब जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें- mp election 2023 : भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव के साथ झूमाझटकी, गार्ड से मारपीट, देखें वीडियो

त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला
भाजपा से इस्तीफा देने के साथ ही पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं। अगर ऐसा होता है तो टीकमगढ़ सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। बता दें कि केके श्रीवास्तव को साल 2013 में भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था और तब उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता यादवेन्द्र सिंह बुंदेला को करीब 17 हजार वोटों से चुना हराया था। लेकिन साल 2018 में भाजपा ने उनका टिकट काटकर राकेश गिरी को प्रत्याशी बनाया था इसके बाद से ही केके श्रीवास्तव अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हुए थे।

देखें वीडियो- टिकट कटा तो रो पड़े भाजपा विधायक