15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरताज सिंह चले कांग्रेस की ओर! बोले दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार नहीं…

बीजेपी में बातचीत अब समाप्त...

3 min read
Google source verification
sartaj singh

,,

भोपाल@आलोक पंड्या की रिपोर्ट...

भाजपा में चल रहे घमासान के बीच एक बार फिर भाजपा के दिग्गज नेता सरताज सिंह ने एक बड़ा बयान देकर राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।

सरताज सिंह ने आपने बयान में कहा है कि अब मैं सिवनी-मालवा से चुनाव नहीं लडूंगा, वहीं किसी दूसरी सीट से लडने की संभावना से इंकार नहीं है।

उनके अनुसार big controversial statement of sartaj singh in hindi उन्हें कांग्रेस के नेताओं ने इटारसी, होशंगाबाद से कई बार ऑफर दिया है। बीजेपी में बातचीत अब समाप्त हो चुकी है, हमने मुश्किल सीट पर पार्टी को जीत दिलाई थी।

ये हुआ था इससे पहले...
इससे पहले सिवनी-मालवा सीट से टिकट नहीं मिलने पर रविवार को अचानक पूर्व मंत्री सरताज सिंह भी भाजपा पर बिफर BJP in BIG Problem गए। पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने अपने बयान में कहा कि टिकट नहीं मिला तो भी मैं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करूंगा।

उन्होंने कहा था कि जनता चाहती है कि मैं चुनाव लडूं। ऐसे में यदि टिकट नहीं मिलता है, तो सिवनी मालवा जाकर जनता की राय लूंगा। मेरी सीट होल्ड करने जैसी स्थिति नहीं थी। कुल मिलाकर सरताज सिंह ने आज निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए थे।

यहां उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ये भी कहा था कि 200 पार की बात महज एक नारा। वहीं वे यह कहने से भी नहीं चूके कि यदि बीजेपी की सरकार आई तो वह हमारी उपलब्धि होगी।

लेकिन इसके तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का फोन आते ही उनके तेवर कुछ नर्म पड़ गए थे। दरअसल सिवनी सीट को होल्ड किए जाने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री सरताज सिंह से मोबाइल फोन पर बीजेपी चुनाव समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत की...

नरेंद्र सिंह से ये बोले थे सरताज सिंह!....
- फैसला तो आप करिए। मुझे इस बात को लेकर समझ में नहीं आ रहा कि जीती हुई सीट को हम दांव पर क्यों लगाना चाहते हैं। मैं आपसे ही पूछता हूं।
- तो कर लिजिए, कोई दिक्कत नहीं है। रिस्क है उसमें, ये मैं ये नोट करा देता हूं।
- मैं कैसे आपत्ति ले सकता हूं। अधिकार आपको है फैसला करने का और आपने फैसला कर दिया है कि दूसरा आदमी लड़ेगा, तो मैं कैसे इंकार कर सकता हूं।
- मेरे मन को तकलीफ तब होती है, जब हम जीती हुई सीट को जबरदस्ती हराने की तरफ ले जा रहे हैं। तकलीफ तो मुझे भी होगी। मैं भी पार्टी का कार्यकर्ता हूं।

हम ऐसा काम क्यों करे, जिसमें हारने का रिस्क है। आज हमें सरकार बनाना है ,तो कैसे बनाएंगे. जब हम सीटों को दांव पर लगाते रहेंगे।

- मैं क्या सुझाव दूंगा। मैं कह रहूं कि मैं जब से इंटर हुआ हूं, दस साल से विधायक होने के नाते काम तो मुझे करना पड़ा। इसलिए मेरे काम का आंकलन जनता करती है। जिस आदमी ने काम नहीं किया, उसका काम का आंकलन जनता कैसे करेगी।

- ये एकदम थोंपने वाली बात तो नहीं है। अभी तक ठीक था कि पार्टी मुझे आदेश देगी। अब नहीं दे रही है आदेश, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मुझे कोई तकलीफ नहीं है। लेकिन सीट खतरे में चली जाएगी, ये आगाह मैं आपको करना चाहता हूं। इसके बाद फैसला आपको करना है, कर लीजिए।


आज ये भरेंगे नामांकन...
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नरेला क्षेत्र के प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान आज 08/11/2018 गुरुवार को सुबह 10:30 बजे अपना नामांकन पत्र भरने स्टेट बैंक चौराहे से कलेक्टर कार्यालय जाएंगे। इनके अलावा भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा भी गुरुवार को सुबह 10:00 बजे अपना नामांकन पत्र भरने रोशनपुरा स्थित जवाहर भवन से कलेक्टर कार्यालय जाएंगे।

इधर, हुज़ूर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक रामेश्वर शर्मा भी गुरुवार को यानि 08/11/2018 को प्रातः 11:30 बजे हुज़ूर तहसील पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।