Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रिटायर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार के फैसले से बढ़ेगी पेंशन

Big Decision: मोहन यादव कैबिनेट का बड़ा फैसला, 30 जून व 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले कर्मियों को होगा फायदा...।

2 min read
Google source verification
big dicision mp mohan yadav govt

Big Decision: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे रिटायरमेंट के वक्त एमपी के कर्मचारियों को एक्स्ट्रा इंक्रीमेंट का फायदा मिल पाएगा। सरकार ने जो फैसला लिया है उसके मुताबिक अब 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को भी एक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा और इसके आधार पर ही उनकी पेंशन का निर्धारण किया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट इस संदर्भ में कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दे चुका है जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 45 हजार पेंशनरों को एक वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा और नए सिरे से उनकी पेंशन का निर्धारण होगा।

मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अब 30 जून व 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक ऐसा नहीं होता था। 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को जुलाई और जनवरी में मिलने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिलता था। हाईकोर्ट ने कुछ प्रकरणों में कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दिया तो वित्त विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया कि जिन मामलों में कोर्ट का निर्णय होगा, उन्हें ही लाभ दिया जाएगा। इसे अव्यवहारिक माना गया।


यह भी पढ़ें- एमपी में कर्मचारियों की 'ई-कुंडली' बनवा रही सरकार, जानिए क्यों लिया गया फैसला


मोहन कैबिनेट में लिए गए ये फैसले

  • नर्मदापुरम के बाबई मोहासा में नवकरणीय ऊर्जा के लिए भूमि की आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
  • मुरैना में बनेगा सोलर एनर्जी स्टोरेज का प्लांट। भोपाल के भंवरी में अतिरिक्त भूमि की आवंटित।
  • 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर धार और शहडोल में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के काम ने पकड़ी रफ्तार, 150 किमी. कम होगी दूरी