21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News : चीता प्रोजेक्ट 2 की तैयारियों के बीच अफ्रीका ने भारत से कहा नहीं भेजेगा चीते, सामने आई ये वजह

देश में चीता प्रोजेक्ट-2 की तैयारियों के बीच अफ्रीका ने उड़ाई अधिकारियों की नींद...

less than 1 minute read
Google source verification
cheetah in Kuno National Park

cheetah in Kuno National Park

देश में चीता प्रोजेक्ट-2 की तैयारियों के बीच अफ्रीका ने जिम्मेदारों की नींद उड़ा दी है। दरअसल देश के दिल मध्य प्रदेश में कूनो के बाद अब गांधी सागर अभयारण्य में चीतों को बसाया जाना है, लेकिन अभयारण्य के 64 वर्ग किमी क्षेत्र में 20 तेंदुए धमाचौकड़ी मचा रहे हैं।

चीते देने से पहले दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों ने शर्त रखी है कि पहले एमपी में जीतों के दूसरे घर गांधी सागर अभयारण्य से तेंदुओं को बाहर करें, क्योंकि उनकी मौजूदगी से दोनों में द्वंद्व शुरू हो जाएगा। शाकाहारी वन्यप्राणियों की कमी भी हो सकती है। इसके बाद वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने तेंदुए को खदेडऩे के निर्देश दिए थे। बता दें, चीता परियोजना-1 की सफलता के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते लाए जाने हैं। दो बार विशेषज्ञ दौरा कर चुके हैं। मार्च में आए दल को तेंदुए के होने के साक्ष्य मिले थे।

ऐसे बाहर करेंगे तेंदुए

तेंदुए की लोकेशन पता कर हाथियों की मदद से हांका जाएगा या उन्हें ट्रैंक्यूलाइज कर बाहर ले जाया जाएगा।