
प्रशासन ने खेला प्याज का खेल, राहत के नाम पर कमाया जा रहा भारी मुनाफा, देखें वीडियो
भोपाल/ इन दिनों प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में गहमा गहमी बनी हुई है। इसे कम करने के लिए सरकार भी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी तर्ज पर भोपाल जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए प्याज के दाम 50 रुपये निर्धारित करके उसे सरकारी रेट के अनुसार स्टॉल लगाकर बेचना शुरु किया, जो लगातार चार दिनों से सुचारू ढंग से जारी है। हालांकि, इस व्यवस्था पर चौंकाने वाली बात सामने आई है।
प्रशासन प्याज के जिन दामों को भोपाल के लोगों के लिए राहत बता रहा है, दरअसल वो राहत नहीं बल्कि व्यापार है। पत्रिका द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि, भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने प्याज के दामों को 50 रुपये प्रति किलो की दर से निर्धारित किया है। लेकिन, जो प्याज शहर में खुले सरकारी केन्द्रों पर 50 रुपये प्रति किलो की दर से पिछले चार दिनों से बेची जा रही है, वही प्याज भोपाल की ही नवबहार सब्जी मंडी में पिछले आठ दिनों से 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि, प्रशासन द्वारा प्याज को इस दाम पर बेचकर लोगों को राहत नहीं दी जा रही, बल्कि मंडी के व्यापारियों का हक मारकर बड़ा मुनाफा अपनी झोली में डालकर शहर के लोगों से व्यापार किया जा रहा है। देखें खबर से संबंधित वीडियो...।
Published on:
18 Nov 2019 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
