11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नामी पिज्जा कंपनी खरीद रही थी नकली पनीर, एमपी में चौंकाने वाला खुलासा

ED Raid in Jayshree Gayatri Food : कंपनी के पूर्व सीईओ सुनील त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया, कंपनी से डोमिनोज हर महीने 200 मीट्रिक टन पनीर खरीदता था।

2 min read
Google source verification
ED Raid in Jayshree Gayatri Food

ED Raid in Jayshree Gayatri Food

ED Raid in Jayshree Gayatri Food :मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में ईडी की कार्रवाई के बाद जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी(Jayshree Gayatri Food) की डायरेक्टर पायल मोदी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए कंपनी के पूर्व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी के पूर्व सीईओ सुनील त्रिपाठी ने शनिवार न केवल पायल के आरोप निराधार बताए हैं, बल्कि उन्होंने दावा किया है कि जयश्री के डायरेक्टर किशन मोदी मिल्क प्रोडक्ट में कितनी मिलावट कर रहे हैं, इसका अंदाजा सहज लगाना संभव नहीं है।

ये भी पढें - बजट में सौगात, मध्यप्रदेश को मिलेंगे 11643 करोड़ ज्यादा

शनिवार को पत्रिका से बातचीत में पूर्व सीईओ त्रिपाठी ने कहा है, किशन धन, बल के प्रभाव का दुरुपयोग करता है, जो भी व्यक्ति उसके खिलाफ आवाज उठाता है, वह उसे बर्बाद करने में जुट जाता है। खुलासा करते हुए बताया, कंपनी(Jayshree Gayatri Food) से डोमिनोज हर महीने 200 मीट्रिक टन पनीर खरीदता था, लेकिन जब उनके सैंपल की जांच हुई और उसमें वेजिटेबल फैट पाया गया तो उन्होंने जयश्री को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। डोमिनोज ने इनका एक करोड़ रुपए का माल रिटर्न किया। त्रिपाठी ने दावा किया कि ईओडब्ल्यू के छापे के बाद किशन मोदी ने दुबई में रॉयल इडस्ट्री खरीदी है। इसमें पूरा पैसा अवैध रूप से गायत्री फूड का लगाया जा रहा है।

ये भी पढें - एमपी के 35 गांव में हीरा, सर्वे में बड़ा खुलासा, देखें लिस्ट

सपा का आरोप

मामले(Jayshree Gayatri Food) में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने आरोप लगाते हुए कहा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्ते में जीजा चंद्रप्रकाश पाण्डेय, उनके भाई वेदप्रकाश पाण्डेय के साथ कंपनी के मालिक डायरेक्टर के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। यह पहले बिहार की फर्म असमा फूड हाजीपुर में साथ व्यापार किया करते थे, लेकिन जीएससटी चोरी के कारण इनके आपसी संबंध बिगड़ गए। दोनों भाई 15-15% के पार्टनर थे। किशन 70% के पार्टनर थे, बाद में पाण्डेय भाइयों ने इस फैक्ट्री को दबाव में इनसे हड़प लिया। इन्हें बिहार आने से रोकते हैं। अब मप्र के कारोबार पर इनकी बुरी नजर है।