24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 लाख की चोरी का खुलासा, सहेली निकली चोर, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

बिना घर का ताला तोड़े चुराया 50 लाख का माल...सीसीटीवी से मिला सुराग...

3 min read
Google source verification
bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल में कॉन्ट्रेक्टर के घर हुई 50 लाख रुपए की बड़ी चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए कोलार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति-पत्नी हैं जिन्होंने बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के साथ उनकी नाबालिग बेटी की भी गिरफ्तार किया है। आरोपी पति पत्नी ने पहले तो कॉन्ट्रेक्टर से जान पहचान बनाई और फिर पूरी प्लानिंग के तहत कॉन्ट्रेक्टर के घर से कीमती जेवरात व नकदी सहित 50 लाख का माल चोरी कर लिया था। पुलिस ने चोरी हुए जेवरात और कैश बरामद कर लिया है।

पहले पूरी घटना जानिए
घटना कोलार इलाके की राजहर्ष कॉलोनी की है जहां रहने वाले जितेंद्र सिंह परमार ने 29 मई को पुलिस में घर से करीब 50 लाख रुपए का माल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराते हुए फरियादी जितेन्द्र सिंह ने बताया था कि वो 25 मई को दिल्ली गए थे। घर में पत्नी, भतीजी व दो महीने का लड़का था। 29 मई को जब वो दिल्ली से वापस लौटे तो देखा कि अलमारी में रखा सेफ लॉकर गायब था। लॉकर में जेवरात व नकदी समेत करीब 50 लाख का माल था। शिकायत दर्ज कराते वक्त जितेन्द्र ने पुलिस को ये भी बताया था कि 26 मई को सुबह 11 बजे उनकी पत्नी अपनी दोस्त जया राय के घर गई थी और शाम 7:30 बजे वापस आई थी। इस चोरी में हैरानी की बात ये थी कि घर के सभी ताले सुरक्षित थे इसलिए चोरी का पता कॉन्ट्रेक्टर जितेन्द्र की पत्नी को नहीं चला।

यह भी पढ़ें- नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने बड़े नेताओं के साथ फोटो किया ट्वीट

ऐसे खुला राज
50 लाख रुपए की बड़ी चोरी को घर के ताले बिना तोड़े अंजाम देने की इस घटना को पुलिस ने चैलेंज के तौर पर लिया और मामले की तफ्तीश शुरु की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। नौकर, इलेक्ट्रिशियन सहित 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन उनसे कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कॉन्ट्रेक्टर की पत्नी की सहेली जया राय से पूछताछ की तो पहले तो वो पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल लिया।

यह भी पढ़ें- तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन नहीं लौटी वापस, पढ़े पूरी खबर

चोरी का शातिर तरीका
आरोपी जया ने बताया कि जितेन्द्र और उसके पति रूपेश की दोस्ती है। इसी कारण से उसकी भी जितेन्द्र की पत्नी रागिनी से दोस्ती हो गई थी। जितेन्द्र ने जब दिल्ली जाने का अपेडट सोशल मीडिया पर डाला तो उसने पति के साथ मिलकर जितेन्द्र के घर चोरी की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत 26 मई को जितेन्द्र की पत्नी रागिनी को लंच पर घर बुलाया और फिर चाऊमीन लाने के बहाने आधे घंटे का कहकर घर से निकली। घर से निकलते वक्त रागिनी के पर्स से घर की चाबियां निकाल लीं और फिर एक्टिवा से उसके घर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी कर आराम से घर लौटी और फिर रागिनीके साथ गपशप करने लगी जिससे कि उसे शक न हो। रागिनी के जाने के बाद नाबालिग बेटी के साथ सेफ तोड़कर सामान निकाल लिया और घर में गेहूं की बोरी में छिपा दिया।

यह भी पढ़ें- 'मोहब्बत' में मिला धोखा तो शादीशुदा महिला ने 3 पेज का सुसाइड लिखकर दी जान

जेवरात व नकदी बरामद
पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी रूपेश उसकी पत्नी जया व नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी हुआ 20 तोले का गले का एक रानी हार, एक मंगलसूत्र 3 तोले, एक सोने की चेन 2 तोला, एक फ्लावर रिंग 1 तोला, चार सोने के कंगन 8 तोला, दो नग ईयररिंग 2 तोले की कीमत करीबन 33 लाख एवं नगद 17 लाख 18 हजार। कुल कीमत करीबन 50 लाख 18 हजार का सामान बरामद किया है।

देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर छाया बागेश्वर धाम महाराज का मोर डांस