22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News and Big Update for Bank Employees- जल्द शुरू हो सकता है दो दिन का वीक ऑफ

BIG Upadte and Good News: MP के साथ ही देश भर के बैंक कर्मचारियों जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है। दरअसल जल्द ही बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन वीक ऑफ की सौगात मिल सकती है...

2 min read
Google source verification
big_update_for_bank_employee_two_days_week_off_soon.jpg

कर्नाटक : बैंकों में केवल कन्नड़ व्यवहार अनिवार्य करने की तैयारी

BIG Upadte and Good News: MP के साथ ही देश भर के बैंक कर्मचारियों जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है। दरअसल जल्द ही बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन वीक ऑफ की सौगात मिल सकती है। बैंक कर्मचारियों के 5 दिन काम के प्रस्ताव को इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं वित्त मंत्रालय भी इस पर जल्द ही अपनी मुहर लगा सकता है। आपको बता दें कि प्रदेश की शिवराज सरकार भी अपने शासकीय कर्मचारियों को दो दिन का वीक ऑफ का तोहफा दे सकती है।

ये भी पढ़ें : OMG 2 को महाकाल का नोटिस, 'भगवान शिव का अपमान', क्या अब रिलीजिंग पर लग सकती है रोक

अब वित्त मंत्रालय के मुहर का इंतजार

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जुलाई के अंत में हुई इंडियन बैंक एसोसिएशन की बैठक में 5 दिन काम के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इसके बाद शनिवार-रविवार बैंकों में छुट्टी की मांग को बल मिल गया है। प्रपोजल को मंजूरी मिलने के बाद महीने के पहले और तीसरे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी लागू की जा सकती हैं। अब बड़ा अपडेट यही है कि यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है, अंतिम निर्णय मंत्रालय लेगा। यहां से मुहर लगने के बाद प्रस्ताव भारतीय रिजर्व बैंक को भेजा जाएगा।

प्रस्ताव लागू हुआ तो...

यदि प्रस्ताव लागू हुआ तो इसके तहत बैंककर्मी के सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नकद लेनदेन के साथ कुल काम के घंटे 40 मिनट प्रति दिन बढ़ाए जा सकते हैं, जो 40 मिनट का समय बढ़ेगा, उसमें गैर नकदी लेन-देन का काम किया जाएगा। वर्तमान में ऐसी है व्यवस्था आपको बता दें कि वर्तमान में माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं किया जाता, वहीं आरबीआई द्वारा रविवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित है। पहले और तीसरे शनिवार को बैंकिंग कार्य होते हैं। लेकिन अब 5 दिन अवकाश के प्रस्ताव मंजूर होने के बाद माह के सभी शनिवार को कामकाज बंद रहेगा। इधर, मेट्रो शहरों के कॉरपोरेट दफ्तरों में कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन कार्य दिवस और 2 दिन अवकाश की व्यवस्था लागू है। इसके तहत कर्मचारियों को हर दिन 8 घंटे की बजाय करीब 9 घंटे काम करने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें :Lord Hanuman: साल में किसी भी मंगलवार को कर लें ये एक काम, हनुमान जी की कृपा से कभी नहीं होगी दुर्घटना

ये भी पढ़ें : जल्द खुलेगा नवीन महाकाल थाना- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, गांव-गांव में कांग्रेस की चौपाल पर भी साधा निशाना