
सीबीएसई स्कूलों में नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू
भोपाल। मध्यप्रदेश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में भी सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को अप्रैल से पूरी तरह से खोल दिया गया है। स्कूलों में कोरोना के कारण पूरे दो साल बाद चहल-पहल नजर आई, शिक्षकों से लेकर विद्यार्थी तक उत्साहित दिखाई दिए। सभी सीबीएसई स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र चार अप्रैल से शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत इन स्कूलों में 25 अप्रैल तक कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा।
स्कूलों में अप्रैल में ब्रिज कोर्स पढ़ाया जाएगा, ताकि दो साल बाद स्कूल खुलने के बाद बच्चों में बेसिक्स मजबूत किया जा सके- सीबीएसई स्कूलों में नए सत्र के अंतर्गत अप्रैल में ही ब्रिज कोर्स पढ़ाया जाएगा। सीबीएसई मेनेजमेंट के मुताबिक कोरोना के कारण स्कूल पूरे दो साल तक बंद रहे हैं. इतने लंबे अर्से के बाद स्कूल खुलने से बच्चों में बुनियादी जानकारी को मजबूत किया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि इस दौरान आनलाइन पढ़ाई के कारण कई बच्चों में कई कमियां दिखाई दे रहीं हैं। आनलाइन पढ़ाई के कारण सबसे बड़ी दिक्कत ये सामने आई है कि बच्चों में लिखने की आदत खत्म सी हो गई है।
4 अप्रैल से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत इन स्कूलों में 25 अप्रैल तक ही कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा- सीबीएसई के स्कूलों में अभी 10 वीं तक की क्लास लगाई जा रहीं हैं, इन स्कूलों में अभी ग्यारहवीं व बारहवीं की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड के दूसरे टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होनी हैं। ऐसे में 4 अप्रैल से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत इन स्कूलों में 25 अप्रैल तक ही कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा। परीक्षा की तैयारी करने में लगे स्टूडेंट कुछ टापिक में दिक्कत सामने आने पर स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से पूछ रहे हैं।
Published on:
05 Apr 2022 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
