23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाडली बहनों को मिलने वाली 1250 की राशि बढ़ी या नहीं ? यहां देखें अपडेट

MP Budget 2025: उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार के बजट में योजना के तहत मिलने वाले 1250 रुपए की राशि को बढाकर 3 हजार किया जाएगा। यहां जानिए बजट में लाडली बहनों की राशि को लेकर क्या है अपडेट….

2 min read
Google source verification
big update on Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana big update

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट(MP Budget 2025) पेश किया है। बजट पेश होने से पहले प्रदेश की महत्वाकांक्षी व लोकप्रिय योजनाओं में शामिल लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार के बजट में योजना के तहत मिलने वाले 1250 रुपए की राशि को बढाकर 3 हजार किया जाएगा। यहां जानिए बजट में लाडली बहनों की राशि को लेकर क्या है अपडेट….

ये भी पढें - बजट में लाड़ली बहनों को मिली बड़ी सौगात, केंद्र की तीन योजनाओं का मिलेगा फायदा

बजट में लाडली बहना योजना के लिए क्या ?

बुधवार को वित्त मंत्री ने मध्यप्रदेश का बजट(MP Budget 2025) पेश किया। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023(Ladli Behna Yojana) के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है। लेकिन आपको बता दें कि लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की किस्त में कोई बदलाब नहीं हुआ है। पहले की ही तरह योजना 1250 रूपए की राशि हितग्राही महीलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की राशि 3 हजार तक बढ़ाने की बात कही थी। फिलहाल इस बजट में लाडली बहनों को ये खुशी नहीं मिल पाई है।

लाडली बहनों को मिलेगा इसका लाभ

बजट में प्रदेश की लाडले बहनों(Ladli Behna Yojana) को बड़ा तोहफा मिला है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी दी कि प्रदेश की लाडली बहना हितग्राहियों को केंद्र सरकार की तीन बड़ी योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल है। इससे प्रदेश की लाखों महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा।