
BJP asked questions by taking the names of Kamal Nath Ajay Singh and Arun Yadav
Vishwas Sarang- मध्यप्रदेश में 'हिजड़ा' शब्द पर राजनैतिक बवाल मच गया है। मंगलवार को अशोकनगर में कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह में ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने विवादास्पद कमेंट किया। उन्होंने कहा- जो मर्द थे वे जंग में आए, जो हिजड़े थे, वे संघ में गए…। सार्वजनिक सभा में कांग्रेस विधायक की इस भाषा पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग ने बाकायदा प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर पूछा कि क्या सत्याग्रह में शामिल नहीं होनेवाले तीन नेताओं- कमलनाथ, अरुण यादव और अजय सिंह के लिए ये शब्द इस्तेमाल किया गया है! उन्होंने अशोकनगर में कांग्रेस के प्रदर्शन को पूरी तरह असफल बताया और कहा कि कांग्रेस तथा जीतू पटवारी का रवैया ‘‘चोरी और सीनाजोरी’’ करने वाला है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में मंत्री विश्वास सारंग ने जीतू पटवारी पर राजनीतिक रोटियां सेंकने और अपनी छवि चमकाने के लिए बिना तथ्यों के सनसनीखेज खबर फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं के डीएनए में स्वयं को कानून और संविधान से ऊपर मानने का गुरूर रहा है।
म़ंत्री विश्वास सारंग ने पूछा कि कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने ‘‘हिजड़ा‘‘ शब्द का प्रयोग क्या प्रदर्शन में शामिल नहीं होने वाले कमलनाथ, अरूण यादव और अजय सिंह के लिए किया है? उन्होंने कहा कि जिस मंच पर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी जैसे नेता बैठे हों वहां साहब सिंह गुर्जर का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। सारंग ने आरोप लगाया कि गुटों और गिरोहों में बंटी कांग्रेस समाज में अराजकता फैला रही है।
जीतू पटवारी ने मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए अशोकनगर की घटना को गलत ढंग से प्रस्तुत किया। उनका यह कृत्य निश्चित रूप से गैरकानूनी था। सार्वजनिक रूप से यह झूठी बात कही गई कि युवक को मल खिलाया गया है। इस तरह की घटनाएं अगर होती भी हैं, तो पीड़ित की पहचान उजागर नहीं की जाती, क्योंकि इससे उसके साथ-साथ उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। जीतू पटवारी ने इस तरह की झूठी खबर फैलाकर न सिर्फ कानून अपने हाथ में लिया, बल्कि प्रदेश का सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की भी कोशिश की। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी जब गजराज व रघुराज को लगी, तो उन्होंने अशोकनगर कलेक्टर को शपथपत्र देकर यह स्पष्ट किया कि उनके साथ सिर्फ मारपीट हुई थी, मानव मल खिलाए जाने जैसी कोई बात नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें मोटरसाइकिल व पैसों का लालच दिया था।
विश्वास सारंग ने कहा कि यदि जीतू पटवारी वास्तव में संविधान का सम्मान करते हैं, तो एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें स्वयं गिरफ्तारी देना थी। कांग्रेस यह माहौल बना रही थी कि हमें रोका जा रहा है। अधिकारियों को धमका रहे हैं कि हमारी सरकार आएगी, तब तुम्हें देख लेंगे। धमकाने और चमकाने की ऐसी ही राजनीति कमलनाथ ने भी की थी और कांग्रेस 114 से घटकर 63 पर आ गई। मंत्री सारंग ने कहा कि मैं ये दावा करता हूं, पहले तिहाई में थे, फिर दहाई में पहुंचे और अगर कांग्रेस के नेता ऐसी ही बातें करते रहे, तो 10 तक भी नहीं पहुंच पाएंगे, इकाई में ही सिमट जाएंगे।
Updated on:
08 Jul 2025 08:52 pm
Published on:
08 Jul 2025 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
