16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 अप्रैल को पूरे प्रदेश में भाजपा करेगी पैदल मार्च, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

भाजपा का स्थापना दिवस, मध्यप्रदेश में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होंगे कई आयोजन...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 31, 2022

bjp1.jpg

भोपाल। भाजपा बड़े पैमाने पर स्थापना दिवस मनाने जा रही है। 6 अप्रैल को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो 14 अप्रैल तक चलेंगे। प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता पैदल मार्च करेंगे, वहीं रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, पोषण और टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी दिन पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इधर, कार्यकर्ताओं से अपील की जा रही है कि हर जिले में नए तालाब बनाने के सरकार के संकल्प में सहयोग करें।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को हुई प्रदेश भाजपा की मीटिंग में तय हुआ है कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को पूरे प्रदेश में नेता, कार्यकर्ता पैदल मार्च करेंगे। इसके साथ ही राजधानी के जंबूरी मैदान में 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विशाल सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में सेवा कार्य किए जाएंगे।

बैठक में बूथ विस्तारक योजना और समर्पण निधि अभिमत को लेकर भी चर्चा हुई। इस मौके पर बूथ विस्तारक योजना में हुए काम की सराहना भी वक्ताओं ने की, वहीं समर्पण निधि का कार्यक्रम जारी रखने के लिए कहा गया।

कुशाभाई ठाकरे जन्मशती समारोह को लेकर समितियों का गठन करने के साथ ही जिला अध्यक्षों और सचिवों की नियुक्ति कर दी गई है और इस समिति के कार्यक्रमों का आयोजन 15 अप्रैल से होना है। इसको लेकर भी बैठक में सभी से पूरी ताकत के साथ काम करने को कहा गया। इसमें बूथ लेवल अध्यक्ष, संयोजक और बूथ लेवल एजेंट को प्रशिक्षण दिए जाने पर भी विचार किया गया।

6 अप्रैल को मोदी करेंगे संबोधित

बूथ, मंडल और जिला कार्यालयों में नेता एकत्र होंगे- प्रातः 9 बजे
सभी कार्यकर्ता 20 मिनट का पैदल मार्च करेंगे।
सामूहिक वंदेमातरम के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन 10 बजे।

हर जिले में बनेंगे तालाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के हर एक जिले में अगले एक साल में 75-75 नए तालाब बनाने के सरकार के संकल्प में बीजेपी कार्यकर्ताओं के सहयोगी बनने का आव्हान किया है।