20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल माफ होंगे, जानिए सवा करोड़ उपभोक्ताओं में कितनों को होगा फायदा

एमपी में राज्य सरकार एक बार फिर बिजली बिल माफ कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश के सिंगल फेस कनेक्शनधारियों के बिल माफ कर रही है यानि एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में घोषणा की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
bijlibill.png

एमपी में राज्य सरकार एक बार फिर बिजली बिल माफ कर रही

एमपी में राज्य सरकार एक बार फिर बिजली बिल माफ कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश के सिंगल फेस कनेक्शनधारियों के बिल माफ कर रही है यानि एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बाद अधिकारी इसका प्रारूप बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिंगल फेस कनेक्शन धारियों के बकाया बिजली माफ किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के इस फैसले से बिजली के छोटे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होगा।

तीन माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले राज्य की बीजेपी सरकार वोटर्स को लुभाने के हर जतन कर रही है। इसके अंतर्गत
सिलेंडर से लेकर बिजली तक सस्ती की जा रही है। यहां तक कि बिजली के बिल जीरो भी किए जा रहे हैं।

केबिनेट बैठक में गुुरुवार को बिजली बिल जीरो करने को मंजूरी भी दे दी गई। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना सम्मेलन में इसकी घोषणा की थी। अब 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े हुए सभी बिल शून्य कर दिए जाएंगे।

इधर बिजली बिल माफी का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1 किलोवाट वाले उपभोक्ताओं के बकाया बिल माफ किए जाएंगे। ये सभी सिंगल फेस कनेक्शन वाले उपभोक्ता होंगे। राज्य में सिंगल फेस कनेक्शन धारियों की संख्या सवा करोड़ से ज्यादा है लेकिन बिजली बिल माफी का लाभ इन सभी उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा।

बताया जा रहा है कि करीब 5 सौ करोड़ के बिजली बिल माफ किए जाएंगे- बिजली के बिल केवल बकायादार उपभोक्ताओं के ही माफ होंगे। सरकार के निर्देश के बाद इन उपभोक्ताओं की संख्या पता लगाई जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 5 सौ करोड़ के बिजली बिल माफ किए जाएंगे।