14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, आरोपी बोला- बीजेपी छोड़ो वर्ना..

MP News : ये धमकियां 13 मई से 'सुभी खान' नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से मिल रही थीं। 10 जून फिर धमकी मिली कि, बीजेपी छोड़ दो, वरना सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
MP News

भाजपा नेता को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी (Photo Source- Patrika)

MP News :मध्य प्रदेश में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. एजाज खान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गला काटने की धमकी मिली है। इस मामले में बीजेपी नेती द्वारा भोपाल के टीला जमालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी को पहचान कर ली है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, ये धमकियां 13 मई से 'सुभी खान' नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से मिल रही थीं। 10 जून फिर धमकी मिली कि, बीजेपी छोड़ दो, वरना सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इस धमकी को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई। अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, वो आगामी 15 जून को सिवनी दौरे पर हैं। ऐसे में उन्हें जान का खतरा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बोले बाबा बागेश्वर, 'हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं..'

पुलिस ने आरोपी की पहचान की

टीला जमालपुरा पुलिस ने मामले में सुभी खान पर आईटी एक्ट के तहत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा चुकी है, पुलसि अब आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरीफ्तारी करेगी।