
भोपाल. शिवपुरी में बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश में बवाल मच गया है। एक तरफ जहां ब्राह्मण समाज भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है तो दूसरी तरफ शिवपुरी जिले के ही एक गांव का भी वीडियो सामने आया है जिसमें लोधी समाज के लोग प्रीतम लोधी का समर्थन करते हुए गांव में भागवत व अन्य किसी भी सामाजिक आयोजन में ब्राह्मणों को न बुलाने की बात कह रहे हैं। वहीं इसी बीच प्रीतम लोधी को उनके बयान के लिए भोपाल में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने तलब कर जमकर फटकार लगाई है।
फटकार के बाद बदले बोल, माफी मांगने को तैयार
बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचने के बाद उन्हें दूसरे ही दिन भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तलब किया। जहां प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान को लेकर प्रीतम लोधी को जमकर फटकार लगाई। बवाल मचने और फटकार पड़ने के बाद अब प्रीतम लोधी ने लिखित में अपना माफीनामा दिया है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात के मीडिया से बात करते हुए प्रीतम लोधी ने कहा है कि कांग्रेस ने उनके वीडियो को एडिट कर दुष्प्रचार किया है। मैं तो ब्राह्मण समाज का सम्मान करता हूं और जब देवताओं ने ब्राह्मणों की पूजा की है तो मैं कैसे पीछे रह सकता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने जो कहा था वो आशाराम, रामरहीम, मिर्ची बाबा जैसे बाबाओं को लेकर बोला था।
आमने सामने आए ब्राह्मण-लोधी समाज
प्रीतम लोधी के बयान के बाद ब्राह्मण समाज उनके विरोध में सड़कों पर उतर आया है। ब्राह्मण समाज ने एफआईआर कराने के लिए जहां प्रदर्शन किया, वहीं रन्नौद में गुरुवार को तथा शिवपुरी में शुक्रवार को कोतवाली शिवपुरी में प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सागर में भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने सिविल लाइन थाने में प्रदर्शन कर प्रीतम लोधी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को शिवपुरी जिले के ही एक गांव का वीडियो सामने आया है जिसमें लोधी समाज प्रीतम के समर्थन में उतरता नजर आ रहा है। वीडियो में समाज के लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि अब कोई ब्राह्मणों को भागवत कथा या अन्य किसी आयोजन में नहीं बुलाएगा। यदि कोई ब्राह्मण को किसी कार्यक्रम में बुलाएगा तो उस पर 1100 रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा। बताते हैं कि पिछोर के कालीपहाड़ी गांव में होने वाली लोधी समाज के एक व्यक्ति द्वारा कराई जा रही भागवत कथा निरस्त करवा दी गई।
बीजेपी नेता ने ये कहा था..
सामने आए वीडियो पर गौर करें तो भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि, 'ये आपको 9 दिन रोजाना 7-8 घंटे पागल बनाते हैं। ये सबसे ज्यादा दान की बात करते है। कहते हैं कि, अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुम्हें देगा। पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उनका कहना था कि, इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुराकर इनके चरणों में अर्पित करती हैं।' प्रीतम सिंह के अनुसार, 'महिलाएं इनकी बातों में इतनी रहती हैं कि, वो दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे आती हैं।' प्रीतम ने आगे ये भी कहा कि, '9 दिन ये ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता और 9 दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। ये 9 दिन आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी ले लेते हैं।'
देखें वीडियो-
Published on:
19 Aug 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
