27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधाबाई पर कमेंट में फंसे भाजपा विधायक, विवाद बढ़ा तो मांग ली माफी

कहा— सत्ता लोभियों ने बेटी दांव पर लगाई, राजपूत समाज ने किया विरोध

2 min read
Google source verification
BJP MLA Rameshwar Sharma commented on Jodha Bai, later apologized

BJP MLA Rameshwar Sharma commented on Jodha Bai, later apologized

भोपाल. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा सागर में दिए एक बयान से फंस गए हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंने सम्राट अकबर और जोधाबाई की प्रेम कहानी पर जो कहा उसका भारी विरोध हो रहा है. विदिशा में क्षत्रिय समाज ने तो उनका पुतला भी फूंक दिया. इस मामले में विवाद बढ़ता देख विधायक ने न केवल तुरंत सफाई पेश की बल्कि राजपूत समाज से बाकायदा क्षमा भी मांग ली.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को सागर के रविन्द्र भवन में 'हिंदुत्व धर्म संवाद' कार्यक्रम को संबोधित किया था. यहां उन्होंने जोधा-अकबर की प्रेम कहानी पर कमेंट किया. उन्होंने कहा— जोधाबाई से रिश्ता किसने किया?... लव था, मोहब्बत थी?...जब लोग सत्ता के लोभी हो जाएं और इसके लिए बेटी को दांव पर लगा दें तो ऐसे लुटेरों से भी सावधान रहो. जो तुम्हारे हैं, लेकिन धर्म को धोखा दे सकते हैं.

विधायक के इस टिप्पणी पर बवाल मच गया. इसका वीडियो भी सामने आ गया. राजपूत समाज ने उनका विरोध करना प्रारंभ कर दिया. तब विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैं सदैव हिंदुत्व के रक्षक महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाओं का गौरव गान करता रहा हूं। राजपूत समाज शुरू से हिंदुत्व का रक्षक रहा है।

सड़क पर रेंगते दिखा तो गाड़ी रुकवाकर तुरंत उतरे कलेक्टर, दिव्यांग को बाइक से पहुंचाया

उन्होंने यह भी कहा कि राजपूत समाज को ठेस पहुंचाना उनका मकसद कभी नहीं रहा. विधायक ने कहा कि उस बयान में मैं चालाक मुगलों की फूट नीति का वर्णन कर रहा था. इसके बाद भी जब विवाद शांत होता नहीं दिखा तो विधायक शर्मा ने माफी भी मांग ली. अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व के रक्षक राजपूतों से क्षमा चाहता हूं.