
Tribals missing in BJP MLA Sanjay Pathak's land case
MLA Sanjay Pathak - एमपी के पूर्व मंत्री विधायक संजय पाठक उस वक्त झल्ला उठे जब उनसे सहारा जमीन घोटाला मामले पर प्रश्न पूछा गया। मध्यप्रदेश विधानसभा में मीडिया से रूबरू पाठक से जब यह सवाल किया तो वे बौखला उठे। वे नमस्ते कहते हुए तुरंत वहां से चले गए पर बाद में पत्रकार से ही बेतुका सवाल कर डाला। विधायक संजय पाठक MLA Sanjay Pathak ने प्रश्न पूछनेवाले पत्रिका रिपोर्टर से कहा कि आप हेमा मालिनी के साथ कल डांस क्यों कर रहे थे…
मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने आए कटनी के विधायक संजय पाठक MLA Sanjay Pathak से पत्रकार बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे सहारा जमीन घोटाला मामले में सवाल पूछ लिया गया। जवाब देने की बजाए वे नमस्ते बोलकर आगे बढ़ गए।
विधायक संजय पाठक MLA Sanjay Pathak इसके बाद लौटे और प्रश्न पूछनेवाले पत्रिका रिपोर्टर से कहा- आप हेमामालिनी के साथ कल डांस क्यों कर रहे थे! विधायक संजय पाठक की यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया। सहारा घोटाला में संलिप्तता के सवाल पर अपनी ही पार्टी की सम्मानित सांसद का यूं ही नाम घसीट लेने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने विधायक संजय पाठक MLA Sanjay Pathak पर सहारा की बेशकीमती जमीनों को कौड़ियों के भाव में खरीदकर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। यादव का कहना है कि भोपाल, जबलपुर और कटनी में सहारा की 310 एकड़ जमीन का सौदा संजय पाठक ने सिर्फ करीब 90 करोड़ में कर लिया जबकि उनका बाजार मूल्य करीब 1000 करोड़ रुपए था। 15 जनवरी 2025 को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे इन आरोपों के बाद विधायक संजय पाठक घिरे हुए हैं।
Updated on:
31 Oct 2025 03:54 pm
Published on:
11 Mar 2025 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
