12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद का बड़ा दावा, ‘लव जिहाद के लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चल रहे हैं’

Alok Sharma on Love Jihad : भाजपा सांसद अलोक शर्मा ने दावा किया कि, देश में लव जिहाद के लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। इसकी फंडिंग कहां से हो रही, जांच होनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Alok Sharma on Love Jihad

Alok Sharma on Love Jihad :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आए लव जिहाद के मामले में जहां एक तरफ लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में राजनेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी भी की जा रही है। ऐसा ही चौंकाने वाला दावा करते हुए एक बयान भोपाल से भाजपा सांसद अलोक शर्मा का सामने आया है। उन्होंने देश में लव जिहाद के इंस्टीट्यूट चलने का दावा किया है।

भाजपा सांसद अलोक शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, देश में लव जिहाद के लिए ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर इसपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। लव जिहाद के लिए कौन फंडिंग कर रहे हैं, इनके बैंक अकाउंटों की भी जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- भोपाल लव जिहाद केस, राष्ट्रीय महिला आयोग ने सीएम मोहन को सौंपी जांच रिपोर्ट, कई चौंकाने वाले खुलासे

इंस्टीट्यूट में दी जा रही ट्रेनिंग- सांसद

आलोक शर्मा ने दावा करते हुए कहा- इस तरह के इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग दी जा रही है कि, हिंदू समाज की भोली-भाली लड़कियों को बहला फुसलाकर कर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जाए। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लव जिहाद में शंका नहीं बताई, ये बिल्कुल ठीक बात है। ये तो मैं कई बार कह चुका हूं कि, जांच होनी चाहिए। पैसे कहां से आ रहे हैं? उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि 'ऐसे लोगों की मध्य प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है'।