29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO बनाए जाने से भड़के भाजपा पार्षद रविन्द्र यति, कहा- बाप का राज है क्या, जिंदा नहीं बचोगे…देखें वीडियो

बीजेपी पार्षद रविन्द्र यति और पशु प्रेमी महिला के बीच विवाद का वीडियो आया सामने...

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_parshad_ravindra_yati.jpg

भाजपा पार्षद और MIC मेंबर रविन्द्र यति का एक सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रविन्द्र यति पशु प्रेमियों और महिला को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि ये सब नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के सामने हो हुआ है। वायरल वीडियो में रविन्द्र यति साफ साफ ये बोल रहे हैं कि संवैधानिक पद पर बैठा हूं। इतना मारेंगे की जिंदा नहीं बचेगा। किसी ने आगे मेरा वीडियो बनाया तो यहां की व्यवस्था बिगाड़ दूंगा।

बाप का राज है क्या जो मेरा वीडियो बनाओगे...
वायरल वीडियो में भाजपा पार्षद रविन्द्र यति और पशु प्रेमी महिला के बीच विवाद होता नजर आ रहा है। इसी बीच वीडियो बनाए जाने को लेकर रविन्द्र यति भड़क जाते हैं और धमकाते हुए कहते हैं कि मैं संवैधानिक पद पर यहां खड़ा हूं ये वीडियो बनाने वाला कौन? मैं यहां का पार्षद हूं, तू यहां से निकल पाएगा क्या ? तुझे इतना मारेंगे कि जिंदा नहीं बचेगा। वहीं उन्होंने महिला पशु प्रेमी से कहा कि महिला पुलिस बुलाकर इसे गिरफ्तार करो। इतना ही नहीं रविन्द्र यति ये भी कह रहे हैं कि बाप का राज है क्या जो मेरा वीडियो बनाओगे।

ये है पूरा मामला
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि भोपाल में एक फीमेल डॉग ने नसबंदी के बावजूद बच्चों को जन्म दिया था। जिसके बाद इलाके में चौकीदारी कर रही महिला ने सभी पिल्लों को फेंक दिया था। इसकी खबर मिलते ही पशु प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम के साथ बीजेपी पार्षद रविन्द्र यति भी वहां पहुंच गए और इसी दौरान बीजेपी पार्षद और पशु प्रेमियों के बीच तीखी बहस हुई।

Story Loader