scriptओबीसी आरक्षण को भुनाने भाजपा चलाएगी अभियान | BJP will run campaign to cash in on OBC reservation | Patrika News
भोपाल

ओबीसी आरक्षण को भुनाने भाजपा चलाएगी अभियान

सत्ता-संगठन को ओबीसी आरक्षण के अभियान की जिम्मेदारी, मंत्रियों को प्रभार। कांग्रेस की विफलता और सरकार के कदम बताएंगे

भोपालSep 04, 2021 / 09:18 am

Hitendra Sharma

obc_reservation_bjp_congress.jpg

भोपाल. प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के मुद्दे को अब भाजपा में सत्ता और संगठन जनता के बीच लेकर जाएंगे। इस मुद्दे पर कांग्रेस की विफलता और भाजपा के कदम कैम्पेन भी चलाया जाएगा। इसके लिए पोस्टर, बैनर से लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा।

सत्ता और संगठन ने रणनीति तैयार कर ली है। मंत्री भी अपने क्षेत्र और प्रभार वाले जिलों में प्रचार करेंगे। बता दें कि हाल ही में शिवराज सरकार ने सभी विभागों की नौकरी में ओबीसी को 27% आरक्षण देना तय किया है। इसमें कोर्ट में लगे केस को छोड़कर बाकी सभी प्रकरणों में आरक्षण दिया जाएगा। सरकार बताएगी कि कांग्रेस के समय गलत कदम से ओबीसी आरक्षण ‘पर सटे हो गया, लेकिन भाजपा ने फैसला कर लिया।

Must See: उपचुनाव को लेकर हर खेमे को साधने में जुटी बीजेपी

कांग्रेस सरकार की गलती पर कोर्ट ने मांगा जवाब
ओबीसी आरक्षण में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गलत जवाब पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और एमपी-पीएससी से जवाब मांगा है। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के एक गलत निर्णय के कारण जवाब मांगा गया है। अगली सुनवाई अब 14 सितंबर को होगी।

Must see: आठ साल की खुशबू ने गाना सुनाकर जता दिया बाढ़ आपदा का दर्द

भूपेंद्र सिंह का कहना है कि याचिका आरक्षण लागू करने वाला बताया गया है, वह नियम कमलनाथ की तत्कालीन सरकार ने ही अगली सुनवाई अब 14 सितंबर सरकार ने ही लागूकिया था। ठद्व उन्होंने यह नहीं बतया। था। मंत्री भूपद्र सिह ने कहा कि कमलनाथ ने सरकार में रहते हुए खुद ही आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय किया। अब खुद के बनाएनियम को ही न्यायालय में चुनौती देकर उन्होंने महा-भूल को स्वयं स्वीकार लिया है। राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 51% है।

Must See: उपचुनाव में सरकार से नाराजगी को भुनाने की कवायद

पटवारी बोले- 17 साल से गुमराह कर रही भाजपा
पूर्व मंत्री व कांग्रेस जीतू पटवारी ने पलटवार करके कहा कि ओबीसी के मुद्दे पर भाजपा पिछले 17 साल से जनता को गुमराह कर रही है। राज्य में 15 साल लगातार भाजपा की सरकार रही, लेकिन ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का निर्णय कमलनाथ सरकार ने किया। अब भी भाजपा केवल राजनीति करके गुमराह कर रही हैं। कोर्ट में भी भाजपा सरकार गुमराह करने वाले तथ्य पेश कर रही है। आने वाले समय में ओबीसी वर्ग को पता चल जाएगा और चुनाव में यह बीजेपी को सबक सिखाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83xq3z
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो