12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से कौन सी बीमारी जड़ से खत्म होती है यहां पर जानें

पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से कौन सी बीमारी जड़ से खत्म होती है यहां पर जानें

3 min read
Google source verification
 black thread

black thread

भोपाल। कई बार आपने देखा होगा कि लोग अपने शरीर के कुछ हिस्सो में काला धागा बांधे हुए रहते हैं लेकिन क्या आप जानत हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि काला धागा पहनने से इंसान को बुरी नजर और दोष नहीं लगता है। वैसे ज्योतिष शास्त्र में ये भी माना जाता है कि अगर आप मालामाल होना चाहते हैं तो काले धागे का प्रयोग कर सकते हैं। कुछ आसान उपाय भी है इसके लिए, जिसके करने के बाद आपकी किस्मत भी बदल जाएगी। आज आपको शहर के ज्योतिषाचार्य जगदीश शर्मा बताएंगे कि कैसे आप काले धागे को अपने शरीर पर बांधकर अपनी बीमारी को जड़ से हटा सकते है साथ ही अपनी किस्मत को भी बदल सकते हैं।

नाभि खिसकना या धरण जाना आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार पद्धति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नाभि को मानव शरीर का केंद्र माना जाता है। नाभि स्थान से शरीर की बहत्तर हजार नाड़ियों जुड़ी होती है। यदि नाभि अपने स्थान से खिसक जाती है तो शरीर में कई प्रकार की समस्या पैदा हो सकती है। कहा जाता है कि नाभि खिसकने से रोकने के लिए पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से नाभि बार बार नहीं खिसकती है। इस उपाय से आपकी नाभि भविष्य में नहीं खिसकेगी। जिस हाथ की छोटी अंगुली की लंबाई कम हो उस हाथ सीधा करें। हथेली ऊपर की तरफ हो। अब इस हाथ को दुसरे हाथ से कोहनी के जोड़ के पास से पकड़ें। अब पहले वाले हाथ की मुट्ठी कस कर बंद करें। इस मुट्ठी से झटके से अपने इसी तरफ वाले कंधे पर मारने की कोशिश करें। कोहनी थोड़ी ऊंची रखें। ऐसा दस बार करें। अब अंगुलियों की लंबाई फिर से चेक करें। लंबाई का फर्क मिट गया होगा। यानि नाभि अपने स्थान पर आ गई है। यही ऐसा नहीं हुआ तो एक बार फिर से यही क्रिया दोहराएं।

काला धागा बदलेगा किस्मत

- किस्मत और पैसों के लिए रेशमी या सूती काला धागा बाजार से लेकर आएं और मंगलवार के दिन शाम को ये धागा हनुमानमंदिर लेकर जाएं। इस धागे में नौ छोटी-छोटी गांठ बांध लें। इस धागे पर हनुमान जी के पैरों का सिंदूर लगा लें। इस धागे को अपने घर के मेन दरवाजे पर बांध दें या तिजोरी पर बांध दें। इससे आपके घर में पैसों की आवक बढ़ जाएगी। ऐसे धागे से आपकी किस्मत जरूर बदल जाएगी।

- कहा जाता है कि बुरी नजर से बचने के लिए काले रंग की चीजों का इस्तमाल किया जाता है जैसे काला टीका, काला धागा। हर किसी को बुरी नजर से बचाने के लिए उन्हें काला धागा बांधा जाता है। यह भी कहा जाता है कि काला रंग, नजर लगाने वाले की एकाग्रता को भंग कर देता है। इसके कारण नकारात्मक ऊर्जा संबंधित व्यक्ति को प्रभावित नहीं कर पाती।

- काले धागे को अगर हम हाथ तथा गले में बांधे तो हमें किसी की भी गंदी नजर नहीं लगेगी तथा हमारा जीवन सुखी तथा समृद्धशाली रहेगा।

- काला धागा अगर हम कमर में बाँधे तो ये हमें अनेक तरह के दर्दो से बचाता है ।

- जो लोग हमेशा अपने हाथ तथा गले में काला धागा धारण करते हैं उनके अंदर हमेशा ही सकारात्मक उर्जा बनी रहती है उनके अंदर कभी भी है नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी।

- वैज्ञानिकों ने भी यह माना है कि काला रंग ऊष्मा का अवशोषक होता है। इसीलिए काले रंग का धागा धारण करने से ये हमको बुरी नज़र से बचाता है। जिससे कि काला धागा हमारे शरीर के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है।

-काला धागा धारण करने से हमें रात को कोई भी डरावने सपने नहीं आते हैं। कभी भी हमें बुरी आत्माए परेशान नहीं करती है।

- इससे हम सभी दोष से भी पीछे रहते हैं जिससे कि शनि का प्रकोप हमारे ऊपर नहीं पड़ता।

- काले धागे को धारण करने से हम बहुत तरह की बुरी बातों से बच जाते हैं।

वैज्ञानिक कारण

काला धागा बांधने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं। हमारा शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है। ये पंच तत्व हैं- पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और आकाश। इनसे मिलने वाली ऊर्जा हमारे शरीर का संचालन करती हैं। इनसे मिलने वाली ऊर्जा से ही हम सभी सुविधाओं को प्राप्त करते हैं। जब किसी इंसान की बुरी नजर हमें लगती है तब इन पंच तत्वों से मिलने वाली संबंधित सकारात्मक ऊर्जा हम तक नहीं पहुंच पाती है। इसीलिए गले में काला धागा बांधा जाता है। दरअसल कुछ लोग काले धागे में भगवान के लॉकेट भी धारण करते हैं जिसे बेहद शुभ माना जाता है।