
अलवर के सफाई कर्मियों से जानें, कैसे रखें सफाई, इस तरह नहीं फैलाएं कचरा
भोपाल. सफाई कर्मचारियों को नगर निगम अपनी और से ६००० रुपए का बोनस देगा। सफाई में देश की श्रेष्ठ राजधानी बनने पर ये सौगात दी जाएगी। महापौर आलोक शर्मा ने इसकी घोषणा की। २५ दिवसीय कर्मचारियों को लेकर भी उन्होंने विनियमितीकरण प्रस्ताव बनाने की बात कही। रविवार को महापौर का सम्मान करने पहुंचे २५ दिवसीय कर्मचारियों से शर्मा ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि २००७ से २०१६ तक के २५ दिवसीय कर्मचारियों को विनियमित करने का प्रस्ताव निगम शासन को भेजेगा।
स्वच्छता रैंकिंग में फिसला भोपाल
स्वच्छता रैकिंग में १७ पायदान की फिसलन के कारणों की तलाश शुरू हुई है। दस्तावेज जमा कराने वाली केपीएमजी कंपनी की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे मंे है। इस कंपनी समेत तमाम बिंदुओं पर जांच के आदेश हुए हैं। रविवार को महापौर ने निगमायुक्त से मुलाकात कर इसकी जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि दो नंबर का शहर १९ नंबर पर कैसे आया सोचने वाली बात है।
गौरतलब है कि सबसे पहले पत्रिका ने बताया था कि जिन दस्तावेजों के जमा होने पर १२५० अंक मिलने थे, उनपर महज ६०० अंक मिले हैं। ये भी बताया था कि आधा दस्तावेज ही जमा हुए, जो रैंकिंग गिरने की बड़ी वजह है। यदि भोपाल को ६५० में से ६१० अंक मिल जाते तो उसका दो नंबर का तमगा बरकरार रह जाता। ये अंक सिर्फ दस्तावेेजों के ऑनलाइन सबमिशन पर ही मिलने थे। महापौर शर्मा का कहना है कि वे इस पूरे मामले की जांच खुद के स्तर पर भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर भोपाल को मिले अंकों का विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे। यहां से क्या जानकारियां मिली उसे भी लेंगे। इसके आधार पर ही दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
निगम दरोगाओं को देगा मोटर सायकिल
नगर निगम अपने दरोगाओं को अब मोटर सायकिल देगा, ताकि वे वार्ड में सफाई व्यवस्था के लिए भ्रमण कर सकें। महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि ये निगम के वाहन रहेंगे, एेसे में दरोगा वाहन नहीं होने की बात कहकर बच नहीं पाएगा। उसे अपने पूरे क्षेत्र में भ्रमण करना होगा। इसके लिए घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि नगर निगम में ८५ वार्ड है एेसे में ८५ मोटर सायकिल की खरीदी की जाएगी। नगर निगम इससे पहले फायर फायटर्स को बुलेट प्रदान कर चुका है। इन बुलेट फायर फायटर से संकरी गलियों में लगी आग बुझाने का काम करना था। हालांकि अब तक इनसे कोई बड़ी उपलब्धि नजर नहीं आई। कई बार इन फायर बुलेट से निगम के कर्मचारी अपने घरेलू काम निपटाते या फिर सर्प विशेषज्ञ को लेकर जाते नजर आए।
Published on:
11 Mar 2019 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
