
salary hike news mp
मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। उनके वेतन में एक बार फिर बढ़ोत्तरी salary hike होगी। इस संबंध में न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड के सदस्य अहम संकेत दिया है। प्रदेश के लाखों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिकों की वेतनवृद्धि के आदेश जल्द जारी होने की संभावना है। अप्रैल 2024 से लागू वेतनवृद्धि salary hike पर लगे स्टे को 3 दिसंबर को हाईकोर्ट ने हटा दिया है। इसके बाद से ही प्रदेशभर के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिक एरियर सहित बढ़ा वेतन देने की मांग कर रहे हैं। ये कर्मचारी एरियर देने पर भी अड़े हैं। इधर श्रम विभाग द्वारा अब तक आदेश जारी नहीं किया गया है जिससे कर्मचारियों में गुस्सा है। अब बताया गया है कि कर्मचारियों के वेतनवृद्धि के आदेश जल्द जारी किए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे के अनुसार वेतनवृद्धि के आदेश जल्द जारी होने के संकेत न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड के सदस्य हरिओम सूर्यवंशी ने दिए हैं। उन्होंने अपने संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बोर्ड सदस्य सूर्यवंशी से मुलाकात की थी।
बता दें कि न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड ने सन 2019 में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिकों के वेतन में वृद्धि salary hike की थी। बोर्ड ने वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की लेकिन सरकार ने इसे 5 साल बाद अप्रैल 2024 से लागू किया। अप्रैल में वेतन बढ़ने के बाद औद्योगिक संगठन सक्रिय हुए और हाईकोर्ट से स्टे ले आए। इसपर मई 2024 से श्रमिकों को दोबारा पुराना वेतन ही दिया जाने लगा।
3 दिसंबर को दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों का पक्ष सुनते हुए हाईकोर्ट ने स्टे हटा दिया। कोर्ट के इस निर्णय के बाद से ही श्रमिक बढ़ी दरों पर वेतन देने की मांग कर रहे हैं। वे 9 माह का एरियर भी मांग रहे हैं पर कोर्ट के स्टे हटाने पर भी श्रम विभाग ने आदेश जारी नहीं किए हैं। इससे प्रदेश के लाखों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गुस्सा जता रहे हैं।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड के सदस्य हरिओम सूर्यवंशी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल को सूर्यवंशी ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन वृद्धि salary hike के आदेश जल्द ही जारी किए जा रहे हैं।
Published on:
30 Dec 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
