9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

TV एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग का आरोप- मेरे साथ रोज होता है अप्राकृतिक सेक्स, पति से है जान का खतरा

सालभर में टूटी बॉबी डार्लिंग की शादी, पति पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप, आईजी योगेश चौधरी और सीएम शिवराज सिंह से की शिकायत...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 04, 2017

bobby darling

bobby darling

भोपाल। सालभर पहले सेक्स चेंज कराने के बाद टीवी एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने अपने से 15 साल छोटे लड़के से शादी की थी। अब इस लव स्टोरी का चौंकाने वाला अंत हुआ है। उसने अपने पति पर कई संगीन आरोप लगाते हुए घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज कराया है। दिल्ली में शिकायत के बाद भोपाल में इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

TV एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग फिर सुर्खियों में है। उन्होंने भोपाल के बिजनेसमैन रमणिक शर्मा से फरवरी 2016 में शादी की थी। बॉबी का कहना है कि यह शादी अब टूटने की कगार पर पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबी डार्लिंग ने शिकायत की है कि उसके पति रमणिक शर्मा शराब पीने के बाद पीटते हैं, वो कहते हैं कि मेरे हर दूसरे मर्द के साथ संबंध हैं। रमणिक ने मेरा सारा रुपया और प्रॉपर्टी हड़प ली है। बॉबी का यह भी कहना है कि रमणिक मेरे मुंबई वाले फ्लेट में हिस्सेदार बनने के लिए दबाव बना रहे हैं। इससे पहले जब में भोपाल में एक पेंट हाउस खरीद रही थी, उस समय भी मेरे साथ ऐसा ही दबाव बनाया था।

बॉबी ने इस संबंध में भोपाल पुलिस आईजी योगेश चौधरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शिकायत की है। बॉबी की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी है बॉबी के आरोप

-दूसरे मर्दों के साथ संबंधों का लगाते हैं आरोप।
-शराब के नशे में करते हैं मारपीट और अप्राकृतिक सेक्स की डिमांड।
-इस हद तक मारते हैं कि कपड़ों में कर देती हूं पेशाब।
-शादी के थोड़े दिन पहले उसने मेरे रुपयों से एक एसयूवी खरीदी थी।
-उसने मेरा पूरा पैसा खर्च कर दिया है, अब मेरे पैस कुछ नहीं बचा।
-वह चौकीदारों को मुझ पर नजर रखने के लिए रुपए देता है।
-मेी हर गतिविधियों की जानकारी उस तक पहुंच रही हैं।
-मेरी जान को खतरा बना हुआ है।
-रमणिक की इन्हीं हरकतों से तंग आकर मैंने तलाक लेने को बात कही थी।
-लेकिन वो मुझे पीटता रहता है।

भोपाल की जगह दिल्ली में की शिकायत
बॉबी डार्लिंग ने भोपाल की जगह दिल्ली पहुंचकर ये शिकायत की है। उसने बताया कि पति के वहां काफी उच्च स्तरीय संबंध है। भोपाल में पति के संबंधों के कारण उसकी नहीं सुनी जा सकती थी।

बॉबी झूठ बोल रही है- रमणिक
-बॉबी ने मुझसे झूठ बोला कि वो बेबी कंसीव कर सकती है। मैंने उससे आईवीएफ बेबी करने अथवा कोई बच्चा गोद लेने की लिए कहा तो वह इसके लिए तैयार नहीं है।
-मैंने समाज से लड़कर ट्रांसजेंडर से शादी की थी।
-अगर समझौता करने को हो राजी तो मैं उसे अपनाने को तैयार हूं।
-20 अगस्त को बॉबी घर का पैसा और जेवरात लेकर भाग गई थी।
-मैंने कभी बॉबी से मारपीट नहीं की।

पैसा हड़पने की है साजिश
बॉबी के पति रमणिक का दावा है कि बॉबी इस प्रकार की हरकतें उसका पैसा ह़ड़पने के लिए कर रही है। मैंने पास सभी आरोपों के सबूत हैं।

कौन है बॉबी डार्लिंग
बालीवुड फिल्मों में ट्रांसजेंडर का रोल निभाने वाली, बॉबी ने आपरेशन के जरिए सेक्स चेंज करा लिया था। उसके बाद उसने अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया था। इसके बाद भोपाल के बिजनेसमैन रमणिक शर्मा से पिछले साल 2016 में शादी कर ली थी। एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बाबी ने कहा था कि रमणिक के सुझाव पर ही मैंने शादी से पहले सेक्स चेंड कराया था। इसके लिए मैंने अपने सर्जन से एक सर्टिफिकेट भी लिया था।