
भोपाल। पिछले साल शादी के बंधन में बंधने के बाद बॉबी डार्लिंग ने भोपाल में ही अपना पहला करवा चौथ मनाया था। बॉबी ने खुद सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। सोशल मीडिया पर बॉबी ने बताया था कि उन्होंने अपने पहले करवा चौथ पर सांस से आशीर्वाद लिया और उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप कुछ पैसे भी दिे। उन पैसों से उन्होंने हेली इंब्राइडरी सूट, पायल, बिछिया और झुमके सहित सुहाग का पूरा सामान खरीदा था।
गायत्री मंदिर में हुई शादी
एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर में 8 फरवरी को रमणीक और बॉबी ने शादी कर ली। 11 फरवरी को भोपाल के कमला पार्क नगर निगम कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इन दोनों ही कार्यक्रम में दोनों के परिजनों के अलावा और कोई नहीं था। शादी के बाद उन्होंने सार्वजनिक रिसेप्शन भी नहीं दिया है।
सास ने कहा बेटी से बढ़कर है बॉबी
इस मौके पर बॉबी की सास ने कहा था कि बॉबी मेरे लिए बेटी से बढ़कर है। रमणिक के दफ्तर जाने के बाद बॉबी का पूरा समय घर को संवारने और सजाने में चले जाता था। रमणिक का कहना है कि काम की व्यस्तता के कारण हमारा हनीमून लगातार कैंसल होता जा रहा है, लेकिन हम दीपावली के बाद जल्द ही पहले वैष्णोदेवी जाएंगे।
15 साल छोटे हैं रमणिक
TV के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियों में आईं बॉबी डार्लिंग (43) ने रमणीक (28) के साथ विवाह किया था। सेक्स चेंज कराकर सुर्खियों में आई बॉबी ने अपने से 15 साल छोटे भोपाल के बिजनेसमैन रमणिक से शादी की थी। दोनों की शादी गुपचुप तरीके से 8 फरवरी को भोपाल के एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर में हुई थी।
हो चुके हैं कई अफेयर
बॉलीवुड में कई फिल्मों में गे-कैरेक्टर का रोल अदा कर चुकी बॉबी का कई लोगों से अफेयर रह चुका है। रमणिक के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी बॉबी एक्टर अमित शर्मा के काफी करीब रही, लेकिन इस अफेयर से रमणिक और उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं आई और वे एक हो गए।
लिंग परिवर्तन कराकर पंकज से बनी पाखी
गौरतलब है कि पंकज से पाखी बनी बॉबी डॉर्लिंग ने वर्ष 2010 में अपने ब्रेस्ट की सर्जरी कराकर अपना जेंडर चेंज करवा लिया था। जेंडर बदलने से पहले उनका नाम पंकज शर्मा था।
एक साल ही चल पाई दोनों की शादी
TV एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों फिर सुर्खियों में है। उन्होंने भोपाल के बिजनेसमैन रमणिक शर्मा से फरवरी 2016 में शादी की थी। बॉबी का कहना है कि यह शादी अब टूटने की कगार पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबी डार्लिंग ने शिकायत की है कि उसके पति रमणिक शर्मा शराब पीने के बाद पीटते हैं, वो कहते हैं कि मेरे हर दूसरे मर्द के साथ संबंध हैं। रमणिक ने मेरा सारा रुपया और प्रॉपर्टी हड़प ली है। बॉबी का यह भी कहना है कि रमणिक मेरे मुंबई वाले फ्लेट में हिस्सेदार बनने के लिए दबाव बना रहे हैं। इससे पहले जब में भोपाल में एक पेंट हाउस खरीद रही थी, उस समय भी मेरे साथ ऐसा ही दबाव बनाया था।
यह भी है बॉबी के आरोप
-शादी के थोड़े दिन पहले उसने मेरे रुपयों से एक एसयूवी खरीदी थी।
-उसने मेरा पूरा पैसा खर्च कर दिया है, अब मेरे पैस कुछ नहीं बचा।
-वह चौकीदारों को मुझ पर नजर रखने के लिए रुपए देता है।
-मेी हर गतिविधियों की जानकारी उस तक पहुंच रही हैं।
-मेरी जान को खतरा बना हुआ है।
-रमणिक की इन्हीं हरकतों से तंग आकर मैंने तलाक लेने को बात कही थी।
-लेकिन वो मुझे पीटता रहता है।
Published on:
04 Sept 2017 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
