2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 उम्र 57 साल, फिर भी क्राइम ब्रांच का फर्जी अफसर बनकर लूट रहा था

ऐसे में रामराज ने रकम देने से पहले होटल मालिक अमरजीत को फोन किया। अमरजीत को संदेह हुआ तो उन्होंने हनुमानगंज टीआई को फोन कर दिया। आरोपी दो दिन पहले पांच सौ रुपए लेकर गया था।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Jan 05, 2017

Crime Branch

Crime Branch

भोपाल। फर्जी शिकायत तैयार कर खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बता होटल में रेड डालने वाले शातिर जालसाज को हनुमानगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से अशोक स्तम्भ का लोगो लगे तमाम दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी को पुलिस ने उस दौरान दबोचा जब वह होटल मैनेजर से होटल में अय्याशी की शिकायत मिलने की जांच खत्म करने रिश्वत की मांग कर रहा था।

टीआई जीतेन्द्र पाठक ने बताया कि इब्राहिमपुरा तलैया निवासी 57 वर्षीय अनीस खान पिता सिकंदर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बुधवार को घोड़ानक्कास इलाके के अमरदीप होटल पहुंचा। खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए मैनेजर रामराज पटेल को धमकाना शुरू कर दिया। अनीस ने कहा कि शिकायत मिली है कि होटल में अय्याशी के लिए लड़कियां बुलाई जाती हैं। इसके प्रमाण हैं।


यह बात सुनकर मैनेजर डर गया। उसने एक हजार थमाए, तो इंकार कर पांच हजार मांगे। ऐसे में रामराज ने रकम देने से पहले होटल मालिक अमरजीत को फोन किया। अमरजीत को संदेह हुआ तो उन्होंने हनुमानगंज टीआई को फोन कर दिया। आरोपी दो दिन पहले पांच सौ रुपए लेकर गया था।

आईटी अफसर भी बनकर की ठगी
अनीस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह इनकम टैक्स अफसर भी बनकर अड़ीबाजी करता है। उसके निशाने पर बेनामी संपत्ति व आय से अधिक संपत्ति वाले होते हैं। वह अड़ीबाजी के लिए कार बुक करता है। इसके बाद वह सामने वाले से कभी इनकम टैक्स का अफसर तो कहीं क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ठगी करता है। वह कई लोगों को ऐसे ही ठग चुका है।


बेनामी संपत्ति की धमकी देकर की वसूली
अनीस के पास मिले दस्तावेजों में कई दौलत वालों के भी नाम हैं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह खुद ही अशोक स्तम्भ के लोगो वाले लेटर पैड में मनमाफिक शिकायत लिख लेता है। इसके बाद वह अड़ीबाजी के लिए निकल जाता है। उसके पास करीब 27 लेटर पैड शिकायत वाले मिले हैं। पुलिस उससे अब यह पूछताछ कर रही कि किन-किन लोगों को चपत लगा चुका है।

ये भी पढ़ें

image