20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजिस्ट्री के लिए बड़ी सुविधा, शाम छह बजे तक कर सकेंगे बुकिंग

रजिस्ट्री का समय डेढ़ घंटे बढ़ाया

2 min read
Google source verification
registry.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में मकान—दुकान—जमीन की रजिस्ट्री कराने वालों को बड़ी सुविधा सुविधा दी गई है. मार्च का अंतिम सप्ताह चल रहा है और वित्तीय वर्ष समाप्त होने के साथ एक अप्रेल से नई कलेक्टर गाइडलाइन सामने आने वाली है। ऐसे में पंजीयन मुख्यालय की तरफ से रजिस्ट्री के लिए स्लॉट संख्या बढ़ाने के साथ दफ्तर खुलने का समय भी डेढ़ एक घंटा बढ़़ा दिया है।

31 मार्च तक इसी शेड्यूल से काम - आइएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया स्थित पंजीयन दफ्तरों में शाम छह बजे तक के स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इस समय तक स्लॉट बुकिंग होगी, जब तक आखिरी रजिस्ट्री होगी तब तक सब रजिस्ट्रार और कर्मचारी दफ्तर में उपस्थित रहेंगे। जिले में 13 सब रजिस्ट्रार पदस्थ हैं। ये सभी 31 मार्च तक इसी शेड्यूल से काम करेंगे।

हालांकि रजिस्ट्री की बढ़ती संख्या के कारण कई सर्विस प्रोवाइडरों की क्रेडिट लिमिट जनरेट नहीं हो पा रही तो कभी सर्वर परेशान करता है। कुछ दिन पहले तो रजिस्ट्री री शेड्यूल भी हुईं हैं।

गाइडलाइन से 200 प्रतिशत तक हुए 112 सौदे - पंजीयन अफसरों की तरफ से की गई पड़ताल में इस बार 112 रजिस्ट्री ऐसी सामने आईं हैं, जिनमें वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन से 100 से 200 फीसदी ज्यादा पर सौदे हुए हैं। वहीं 23 सौदे 200 फीसदी से ज्यादा पर हुए हैं। इन सौदों में बैंक से अधिक लोन लेना सामने आया है।

इस बीच वर्ष 2022-23 की नई कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने पास कर दिया है। बुधवार को बैठक कर अफसरों जिले में लगभग 500 लोकेशनों पर 5 से 20 फीसदी रेट बढ़ाना प्रस्तावित किया है। शहर में जहां अच्छे सौदे हुए हैं, उन लोकेशनों की कुछ जगहों पर रेट यथावत रखे हैं। गाइडलाइन सामने आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। होशंगाबाद रोड और कोलार रोड की कुछ लोकेशनों पर रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे। इस बार जिले में 408 लोकेशनों पर 10 फीसदी रेट बढ़ाना प्रस्तावित किए हैं।