28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

52 प्रतिशत लोगों को चाहिए 3 बीएचके फ्लैट्स, जानिए क्यों बढ़ी डिमांड

एमपी में इन दिनों रियल एस्टेट में ज्यादा रुझान दिखाई दे रहा है। राजधानी भोपाल में आवासीय संपत्ति की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। खासतौर पर 3 बीएचके फ्लैट्स की डिमांड बढ़ रही है। लोग पितृपक्ष में भी बुकिंग और फ्लैट्स व मकान देखने पहुंच रहे हैं। रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी के साथ ही अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टीज की पूछ परख संभावित खरीदार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
3dbhk.png

3 बीएचके फ्लैट्स की डिमांड बढ़ रही है

एमपी में इन दिनों रियल एस्टेट में ज्यादा रुझान दिखाई दे रहा है। राजधानी भोपाल में आवासीय संपत्ति की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। खासतौर पर 3 बीएचके फ्लैट्स की डिमांड बढ़ रही है। लोग पितृपक्ष में भी बुकिंग और फ्लैट्स व मकान देखने पहुंच रहे हैं। रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी के साथ ही अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टीज की पूछ परख संभावित खरीदार कर रहे हैं।

आवासीय मकान की तलाश में वृद्धि के आंकड़े यह बताते हैं कि भोपाल में मकान और व्यावसायिक संपति खरीदने में लोग लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रियल एस्टेट के प्रति लोगों का रुझान मजबूत हुआ है। इसी के मद्देनजर आने वाले त्योहारी सीजन सहित अनुकूल खरीदी का माहौल बनने लगा है।

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल के अनुसार लोग इस समय ही प्रमुखता से जमीन-जायदाद के सौदे करते हैं। इसलिए प्रॉपर्टी बाजार में पितृ पक्ष में पूछपरख बनी हुई है। ऐसा माना जाता है कि हमारे पितर इन दिनों में धरती पर आते हैं। उनका आशीर्वाद हमें मिलता है। इसीलिए कस्टमर भी मकान, जमीन इन दिनों में खूब खरीदते हैं।

52 प्रतिशत को चाहिए बड़े फ्लैट्स
लोग ज्यादा जगह वाले मकानों को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। यही कारण है कि खास तौर पर 3 बीएचके फ्लैट्स और इससे बड़े मकानों की मांग, कुल आवासीय मांग के 52 प्रतिशत से अधिक है। डेवेलपर्स भी मांग के बदलते पैटर्न के साथ तालमेल बैठाने लगे हैं। इसका संकेत इस बात से मिलता है कि त्योहारी सीजन में 3 बीएचके फ्लैट्स और बड़े अपार्टमेंट की बढ़ोतरी हुई है।

बड़े शहरों में 50 लाख तक वाले मकान की चाहत वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों की तरह भोपाल जैसे शहर में यह रुझान देखा जा रहा है। वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान यह तथ्य सामने आया।

मकानों की बिक्री 6 साल के उच्च स्तर पर
शहर में इस बार मकानों की बिक्री और पूछ परख का आंकड़ा 6 साल के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इससे रियल स्टेट में उछाल के आसार है। त्योहारी सीजन में उच्च कीमत वाले मकानों की मांग में और अधिक वृद्धि की संभावना है। इस बार आफिसों की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है।

Story Loader