Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मण द ग्रेट लिखनेवाले IAS नियाज खान का मुसलमानों पर ट्वीट

दमोह के गंगा जमना स्कूल में धर्म परिवर्तन और टेरर फंडिंग पर किया ट्वीट , मुसलमानों को सलाह दी- धर्म परिवर्तन का विरोध करें

2 min read
Google source verification
ias_nyajkhan.png

मुसलमानों को सलाह दी- धर्म परिवर्तन का विरोध करें

भोपाल. एमपी के दमोह का गंगा जमना स्कूल विवादों में आ गया है। यहां
धर्मांतरण के केस के साथ ही टेरर फंडिंग का भी खुलासा हुआ है। इस विवाद में अब चर्चित IAS नियाज खान भी कूद पड़े हैं। स्कूल में धर्मांतरण के संदर्भ में IAS नियाज खान ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए मुसलमानों को सलाह दी है। बहुचर्चित किताब ब्राह्मण द ग्रेट लिखनेवाले IAS नियाज खान Brahmin the Great author IAS Niyaz Khan ने मुस्लिमों से ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखने को भी कहा है।

आईएएस नियाज खान के ताजा ट्वीट ने फिर हलचल मचा दी है। वे मूलत: राज्य प्रशासनिक सेवा में चुने गए थे। सन 2015 में प्रमोट कर उन्हें आईएएस बनाया गया था। मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान सनातन धर्म के प्रति झुकाव के लिए जाने जाते हैं। वे सनातन धर्म से काफी प्रभावित हैं और कई किताबें भी लिख चुके हैं। उनकी अब तक सात किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।

नियाज खान IAS Niyaz Khan की हाल ही में 'ब्राह्मण द ग्रेट' नामक किताब प्रकाशित हुई जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों की खूब प्रशंसा की। यहां तक कि किताब में उन्होंने चोटी जनेऊधारी ब्राह्मणों को साक्षात भगवान का रूप भी कहा। गैंगस्टर अबू सलेम पर भी उन्होंने किताब लिखी।

वे अक्सर विवादित ट्वीट भी करते रहते हैं। उनके ट्वीट प्रशासनिक और राजनैतिक गलियारों में चर्चा के विषय बन जाते हैं। दमोह के गंगा जमना स्कूल में धर्मांतरण के संदर्भ में उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में मुसलमानों को धर्म परिवर्तन का विरोध करने की सलाह दी। उन्होंने कहा है कि जबरन धर्म परिवर्तन को इस्लाम में मान्यता नहीं है। उन्होंने मुस्लिमों से ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखने को भी कहा।

नियाज खान IAS Niyaz Khan का ताजा ट्वीट
मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नही किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई #ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।