ब्राह्मण द ग्रेट लिखनेवाले IAS नियाज खान का मुसलमानों पर ट्वीट
भोपालPublished: Jun 08, 2023 09:02:51 am
दमोह के गंगा जमना स्कूल में धर्म परिवर्तन और टेरर फंडिंग पर किया ट्वीट , मुसलमानों को सलाह दी- धर्म परिवर्तन का विरोध करें


मुसलमानों को सलाह दी- धर्म परिवर्तन का विरोध करें
भोपाल. एमपी के दमोह का गंगा जमना स्कूल विवादों में आ गया है। यहां
धर्मांतरण के केस के साथ ही टेरर फंडिंग का भी खुलासा हुआ है। इस विवाद में अब चर्चित IAS नियाज खान भी कूद पड़े हैं। स्कूल में धर्मांतरण के संदर्भ में IAS नियाज खान ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए मुसलमानों को सलाह दी है। बहुचर्चित किताब ब्राह्मण द ग्रेट लिखनेवाले IAS नियाज खान Brahmin the Great author IAS Niyaz Khan ने मुस्लिमों से ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखने को भी कहा है।