
5 साल के मासूम की हत्या कर बोरे में लाश भरकर लगा दी ठिकाने, भाई बहन निकले कातिल
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना इलाके में आने वाली झदा कालोनी में पांच साल के मासूम की हत्या कर लाश बोरे में भरकर ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मासूम की जान लेने वाले दोनों आरोपी भाई बहन हैं। उन्होंने हत्या करना तो कबूला ही, साथ ही बच्चे को मारकर किस तरह ठिकाने लगाया ये भी कबूल लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी भाई-बहन ने मासूम की हत्या करने के बाद उसे बोरे में भरकर आटो से कल्याणपुर छोला ले जाकर ठिकाने लगा दिया था। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। मासूम के लापता होने की जानकारी मिलते ही जब पुलिस घर पहुंची तो सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले भाई-बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वे बोरे में लाश लेकर आटो के माध्यम से कल्याणपुर छोला स्थित अपने मकान में पहुंचे थे। पुलिस ने वहां से बंद बोरे में लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दी।
फिलहाल, पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, फरदीन पिता जावेद (5) झदा कॉलोनी, जेल रोड पहाड़ी के पास रहता था। फरदीन के पिता जावेद टेलरिंग करते हैं। उनके पड़ोस में फरजान का मकान है। फरजान का परिवार कल्याणपुर छोला में रहता है। फरजान और जावेद रिश्तेदार हैं और उनका पुराना जमीनी विवाद है। विवाद के कारण दोनों परिवार की आपस में बनती नहीं है।
ऐसे हुआ मले का खुलासा
टेलरिंग का काम करने वाला जावेद इलाके में अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं। बुधवार दोपहर उनका पांच साल बेटा फरदीन रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। करीब दो बजे के आसपास परिवार ने पुलिस को फरदीन के लापता होने की जानकारी मिली। मौके पहुंची पुलिस ने इलाके में पूछताछ की तो फरदीन के एक दोस्त ने बताया कि, उसने फरदीन को आखिरी बार फरजान के घर जाते देखा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले तो फरजान और उसकी बहन आटो में बोरे में कुछ ले जाते हुए नजर आए। पुलिस का संदेह गहराने पर फरजान और उसकी बहन समरीन को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल ली।
इस तरह की मासूम की हत्या
आरोपियों ने कबूल किया कि, फरदीन को घर बुलाकर उन्होंने जीआई तार से उसका गला घोंट दिया था। इसके बाद बोरे में लाश भरकर कल्याण नगर छोला लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने लाश रखी है। पुलिस की टीम कल्याण नगर पहुंची और वहां से फरदीन की बंद बोरे से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल के पीएम हाउस भेज दिया है।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो
Published on:
15 Dec 2021 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
