
भोपाल। बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई अब भाजपा नेता के खिलाफ खुलकर मैदान में उतर आई हैं। अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाली रामबाई ने एक बार फिर भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे पर हमला बोला है। रामबाई ने सिद्धार्थ मलैया को चुनौती देते हुए कहा है कि मां का दूध पिया है तो सामने आकर लड़ाई करें।
बसपा विधायक रामबाई और भाजपा नेता जयंत मलैया के बीच इन दिनों वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। रामबाई जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया से बेहद नाराज हैं। उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि यदि मुझसे जीतना है तो पहले अगले जन्म में पुण्य करें और फिर मेरे से लड़ाई करने आए। यदि अभी लड़ना है, यदि मां का दूध पिया है तो आओ सामने लड़ने।
रामबाई ने मलैया परिवार को चुनौती देते हुए कहा कि जब जनता ने घर बैठने के लिए जनादेश दिया है तो घर बैठें। रामबाई ने कहा कि 15 साल तक सरकार में रहकर इन्होंने जो कर्म किया है, वे सबके सामने हैं। इसलिए जनता ने घर बैठा दिया।
पहले सिद्धार्थ को कहा था पागल
इससे पहले 8 जुलाई को रामबाई ने कहा था कि वे आलतू-फालतू लोगों के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं। रामबाई ने यह भी कहा कि जवाब जनता उन्हें पहले भी दे चुकी है और आगे भी देती रहेगी। इसके साथ ही जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैं पागलों की बातों पर ध्यान नहीं देती। मेरे अपने काम हैं।
इसलिए नाराज हैं रामबाई
भाजपा के पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने विधायक रामबाई के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस के दिवंगत नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड को लेकर अब सिद्धार्थ मलैया ने रामबाई पर निशाना साधा है। सिद्धार्थ मलैया ने लोगों के सामने संकल्प लिया था कि वे देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी को सजा दिलाकर रहेंगे। इस मामले में वे रामबाई को घेरते नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की रामबाई के रिश्तेदारों ने हत्या कर दी थी।
Published on:
18 Jul 2020 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
