24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Tourism: टूरिस्ट के लिए खुशखबरी, तैयार हो रहे नये डेस्टिनेशन, सस्ती होगी एमपी की सैर

Good news: मध्य प्रदेश टूरिज्म को लेकर बड़ी खबर, नए बजट होटल में टूरिज्म को बढ़ावा, पीपीपी मोड पर खुलेंगे नए होटल, डोडी जैसे रेस्टोरेंट भी बढ़ेंगे, नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो रहे तैयार

2 min read
Google source verification
MP Tourism

Good News: मध्य प्रदेश में बजट होटल से पर्यटन को नए टेकऑफ की तैयारी है। प्रदेश में पर्यटन के नए क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। पर्यटन बढऩे पर उनके ठहरने के लिए रोडमैप बन रहा है। अभी बजट होटल कम हैं, सरकार ने नए पर्यटन स्थलों पर पीपीपी मोड पर बजट होटल की ओर कदम बढ़ाया है। बीते साल 11.21 करोड़ पर्यटक आए, जो नए साल में 16 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। 2028 में सिंहस्थ है। ऐसे में सरकार अभी से पर्यटन स्थलों और आस-पास इंतजाम कर रही है। खुशखबरी ये है कि इसके बाद टूरिस्ट को एमपी की सैर सस्ती पड़ेगी। अपने बजट में वे एमपी घूम सकेंगे।

क्या होता है बजट होटल?

पिछली सरकार में 12 बजट होटल को मंजूरी मिल चुकी। देवलोक कॉरिडोर, नए पर्यटन स्थलों के पास पहले बनेंगे। प्रमुख स्थलों के पास दूसरे व तीसरे दर्जे के स्थल विकसित हो रहे। इन पर बजट होटल खुलेंगे। इसमें धार्मिक सर्कल, वॉटर टूरिज्म इलाके प्रमुख रहेंगे।

-बजट होटल को सरकार जमीन देती है।

-तय नियमों से अनुदान भी।

-पर्यटक को कम बजट में रुकने के विकल्प मिलते हैं।

बजट होटल की जरूरत अभी क्यों

मध्य प्रदेश में 15 देवलोक कॉरिडोर बन रहे हैं। इससे पर्यटन बढ़ेगा। 19 नए पर्यटन स्थलों पर विकास का काम चल रहा है। डोडी जैसे रेस्टोरेंट भी नए रूट्स पर बनना हैं।

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ के सौरभ शर्मा का गुजरात कनेक्शन, पत्रिका पड़ताल में बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: नये साल में एक्शन में रहेंगे सीएम मोहन यादव, विकास कार्यों को लेकर सख्त निर्देश