18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भी अतीक अहमद की तरह हत्या की साजिश, पुलिस पर सनसनीखेज आरोप

Builder Saurabh Sharma can also be murdered like Atiq Ahmed यूपी के माफिया अतीक अहमद को कोर्ट में जिस तरह गोलियों से मारा गया था, वह नजारा अभी तक लोग भूले नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
Builder Saurabh Sharma can also be murdered like Atiq Ahmed

Builder Saurabh Sharma can also be murdered like Atiq Ahmed

यूपी के माफिया अतीक अहमद को कोर्ट में जिस तरह गोलियों से मारा गया था, वह नजारा अभी तक लोग भूले नहीं हैं। अब एमपी में भी वैसी ही हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया गया है। प्रदेश के चर्चित बिल्डर सौरभ शर्मा Builder Saurabh Sharma के वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट में लोकायुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए तुरंत सुनवाई की बात कही है। उन्होंने आशंका जताई कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की भी अतीक अहमद जैसे ही हत्या की जा सकती है। वकील ने लोकायुक्त पर कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। इस मामले में अब 4 फरवरी को सुनवाई होगी।

सौरभ शर्मा केस से जुड़ा बड़ा अपेडट सामने आया है। वकील राकेश पाराशर ने भोपाल कोर्ट में आवेदन दिया और लोकायुक्त पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। वकील का कहना है कि सौरभ शर्मा Builder Saurabh Sharma की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही की जा रही है। ऐसे में उनकी हत्या की आशंका है।

यह भी पढ़ें: एमपी में कलेक्टर पर हमला, सुरक्षाकर्मियों ने भी बदमाशों पर की फायरिंग

वकील ने अंदेशा जताया कि जैसे यूपी में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद की हत्या कर दी गई थी, वैसे ही सौरभ शर्मा का भी कत्ल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि ऐसा होता है तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज करना होगा।

अधिवक्ता के अनुसार कोहेफिजा थाने से लोकायुक्त ऑफिस तक सौरभ शर्मा को जिस तरह खुले में ले जाया गया, ऐसे हालात में कुछ भी हो सकता है। लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी सिविल ड्रेस में ही थे। कोर्ट ने सौरभ शर्मा को लोकायुक्त पुलिस को रिमांड पर देते समय उसकी सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। वकील राजेश पाराशर के मुताबिक इनका पालन नहीं किया जा रहा है।

भोपाल कोर्ट ने सौरभ शर्मा के वकील का आवेदन स्वीकार कर लिया है। इसपर 4 फरवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि इसी दिन सौरभ शर्मा की रिमांड भी पूरी हो रही है।