
Ayodhya Bus
भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्रीरामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागरिकों में खासा उत्साह दिख रहा है। ट्रेनों में वेटिंग आने के बाद यात्री बसों का रूख कर रहे हैं। नादरा एवं आइएसबीटी से लखनऊ फैजाबाद होकर अयोध्या जाने वाली बसों का किराया 1500 रुपए प्रति सवारी तक जा पहुंचा है। बीते सप्ताह तक ये किराया 1200 रुपए तक पहुंचा था। उम्मीद की जा रही है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते बस ऑपरेटर किराया और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
इधर यात्रियों की सहायता के लिए भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे हालांकि कार्यक्रम के बाद अयोध्या जाने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ये ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। भोपाल सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे से आए शेड्यूल के मुताबिक अयोध्या के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये 26 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक चलाई जाएंगी।
किस दिन कितनी जाएंगी ट्रेनें
●भोपाल से पहली ट्रेन 5 फरवरी को 1584 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी।
● 22 कोच की यह ट्रेन पूरी तरह स्लीपर कोच वाली होगी।
● इस ट्रेन में कुल 1584 लोग सवार होकर अयोध्या एवं फैजाबाद रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।
●ये ट्रेन 5 फरवरी रात 10:25 रवाना होगी। 6 फरवरी शाम 5:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वहीं 8 फरवरी रात 10:35 भोपाल के के लिए रवाना होगी जो 9 फरवरी दोपहर 3:20 बजे भोपाल पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर वाया भिंड होती हुई इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचेगी। सफर में कुल 18 घंटे 45 मिनट लगेंगे।
Published on:
27 Dec 2023 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
