4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर बसें-ट्रेन और फ्लाइट्स फुल, मुंबई से इंदौर का टिकट 12 हजार रुपए

अपनों संग दिवाली मनाने लौट रहे लोग, आज ज्यादातर फ्लाइट 90% फुल

less than 1 minute read
Google source verification
capture_1.jpg

Diwali 2022

इंदौर। दीपावली मनाने के लिए अलग-अलग शहरों से लोग घर लौट रहे हैं। इस कारण ट्रेन और बसों में भारी भीड़ की स्थिति है। हवाई सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। दो दिनों के लिए ज्यादातर फ्लाइट्स की 90 फीसदी सीट फुल हो चुकी है।

इंदौर से मुंबई, दिल्ली, पुणे, रायपुर, प्रयागराज, जोधपुर, नागपुर, जम्मू, हैदराबाद, गोवा, लखनऊ के लिए सीधी उड़ानें हैं। अगले सप्ताह से ही सभी एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू होने से कुछ उड़ानें रिशेड्यूल होंगी। त्योहार के चलते कई यात्रियों ने एक महीने पहले बुकिंग करा ली थी। इस कारण शुक्रवार- शनिवार की कई फ्लाइट फुल रहीं। शनिवार दोपहर तक ज्यादातर फ्लाइट में 90 फीसदी बुकिंग हो चुकी थी। इंदौर से जाने वालों की तुलना में आने वालों की संख्या ज्यादा है। इससे आने वाली फ्लाइट के टिकट महंगे हैं।

इतना किराया

इंदौर आने वाली उड़ान

मुंबई- 12000

दिल्ली -5500

बेंगलूरु- 10000

पुणे- 11000

हैदराबाद- 7200

रायपुर- 5000

इंदौर से जाने वाली उड़ान

मुंबई- 5500

दिल्ली- 5500

बेंगलूरु- 7200

पुणे- 3500

हैदराबाद- 5000

रायपुर 5100

इसलिए बढ़ा किराया

ट्रेवल एजेंट एसो. ऑफ इंडिया अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन बताते हैं कि वीकेंड और त्योहार एक साथ होने से टिकट आम दिनों की तुलना में ज्यादा कीमत पर बुक हुए। अगले सप्ताह भी किराया बढ़ सकता है।


मेहनतकश भी पहुंच रहे गांव

पर्व मनाने के लिए देश के दूसरे राज्यों से मजदूर भी लौट रहे हैं। इसी के साथ गांवों में छाया सन्नाटा टूट रहा है। मालवा-निमाड़, महाकौशल, बुंदेलखंड क्षेत्र के गांवों में बस-टैक्सियां पहुंच रही हैं। पिछले एक दशक से मनरेगा में अरबों रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन हजारों ग्रामीणों ने फसल काटने और निर्माण कार्य की मजदूरी करने बाहर जाना नहीं छोड़ा। ये पलायन प्रदेशभर के गांवों से है।