24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 जनवरी तक इन रास्तों से करनी पड़ेगी राजधानी में आवाजाही

बोर्ड ऑफिस से ज्योति सिनेमा तक यह रहेगी ट्रैफिक डायवर्सन की व्यवस्था, 24 स्थानों पर बनाए रोटेशन प्वाइंट, नहीं लगा जाम

3 min read
Google source verification
rajdhani_1.jpg

भोपाल. मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण बोर्ड ऑफिस से ज्योति सिनेमा तक जाने वाली रोड 15 जनवरी तक बंद रहेगी। आशंका थी कि पहले दिन सुबह से शाम तक लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिलेगा, लेकिन पुलिस ने नए शहर के लिए 12 दिन की ट्रैफिक डायवर्सन प्लानिंग बनाई है, जो काफी हद तक कारगर साबित हई। दिनभर जाम नहीं लगा, केवल देर शाम को कुछ देर जाम लगा।

ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए एसीपी सुशील तिवारी के साथ 100 पुलिसकर्मी 24 स्थानों पर बनाए गए अलग-अलग रोटेशन पॉइंट पर तैनात रहे। इससे मंगलवार को जाम के हालात नहीं बने। इससे पहले सुबह 7 बजे से ट्रैफिक चालू होने के बाद देर शाम तक इन सभी 24 पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रैफिक सिग्नल के बजाय हाथ में वायरलेस सेट लेकर खुद व्यवस्था संभालते रहे। नतीजा यह हुआ कि ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने के लिए खड़े रहने वाले वाहन पूरा वक्त रोटेशन में नजर आए।

3 से 4 आरक्षक तैनात
रोटेशन पॉइंट पर एक अधिकारी के साथ तीन से चार प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक स्तर के कर्मचारियों को तैनात किया गया था। एसीपी सभी 14 पॉइंट पर लगातार भ्रमण कर व्यवस्था संभालते रहे। नतीजतन सुबह से लेकर शाम तक किसी भी घंटे में 24 में से किसी भी पॉइंट पर ट्रैफिक जाम नहीं लग पाया। देर शाम गुरुदेव गुप्त चौराहे पर जरूर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुका रहा।

पहली बार प्लानिंग
यातायात पुलिस ने कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पहली बार किसी डायवर्सन को सफल करने के लिए इस तरह की प्लानिंग बनाई है। शहर के चार जोन में डीएसपी स्तर के एसीपी ट्रैफिक तैनात किए हैं।

ये हैं 24 लोकेशन पॉइंट
गोविंदपुरा टर्निंग, चेतक ब्रिज रोटरी, ज्योति टॉकीज चौराहा, रेसिडेंसी रोटरी, विजय स्तंभ, जागरण प्रेस चौराहा, प्रेस कंपलेक्स चौराहा, पुल बोगदा, पर्यावास भवन तिराहा, गायत्री मंदिर, गुरुदेव गुप्त चौराहा रोटरी, वल्लभ भवन रोटरी, व्यापम चौराहा, हकीम होटल तिराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, इंदौर सीट कवर तिराहा, नेचुरल आइसक्रीम कट प्वाइंट, प्रगति चौराहा, पारुल अस्पताल तिराहा, साढ़े 6 नंबर रोटरी, 7 नंबर मार्केट चौराहा, मानसरोवर चौराहा, आरआरएल तिराहा, वीर सावरकर सेतु।

यह भी पढ़ें : सावधान, घर से बाहर निकलते ही कोरोना की चपेट में आ रहे लोग

इस तरह किया है रूट डायवर्ट
1 - मध्यम एवं भारी वाहनों, यात्री बसों के लिए ज्योति टॉकीज ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा तक एवं बोर्ड ऑफिस चौराहे से ज्योति टॉकीज की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा ।

2- दो पहिया एवं हल्के वाहन ज्योति चौराहा एमपी नगर जोन-1, होटल रेसीडेंसी तिराहा से डीबी मॉल चैराहा तक आ सकेंगे।

3- बोर्ड ऑफिस से ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज की ओर जाने वाले दोपहिया एवं हल्के वाहन डायवर्ट होकर बोर्ड ऑफिस से डीबी मॉल चौराहा से रेसीडेंसी होटल तिराहा होकर ज्योति, चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

4- प्रगति चौराहे से जोन-2 होकर स्टेट बैंक तिराहे से सिटी अस्पताल रोड होकर बेरछा मावा के सामने से ज्योति टाकीज चौराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर वाहन जा सकेंगे।

5- बोर्ड ऑफिस चौराहा से आइएसबीटी होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले वाहन प्रगति चैराहा, वीर सावरकर सेतु की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे।

6 - मध्यम एवं भारी वाहन पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटे होकर मैदा मिल रोड, बोर्ड ऑफिस चौराह की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन पुल बोगदा से प्रभात चौराहा, सावंतिका पेट्रोल पंप तिराहे से गौतम नगर होकर आइएसबीटी बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत तो गांव के 71 लोगों ने मुंडवाया सिर

वाहनों को रोटेशन पर रख रहे हैं
24 स्थानों पर पूरा फोकस किया जा रहा है। इन्हीं प्वाइंट से ट्रैफिक जाम होने की शुरुआत होती थी, इसलिए यहां सभी वाहनों को रोटेशन पर रखा जा रहा है, ताकि ट्रैफिक आगे बढ़ता रहे।
सुशील तिवारी, एसीपी ट्रैफिक, जोन वन