साइबर अपराध के तरीके बताए
सेमीनार में अभा कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष और कात्यायनी टेलीकॉम के वेदआशीष श्रीवास्तव ने साइबर अपराधों के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधी अलग- अलग तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।पत्रिका को दिया धन्यवाद, जागरुकता का लिया संकल्प
इस मौके पर वरिष्ठजनों ने पत्रिका को धन्यवाद दिया, साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि वे साइबर क्राइम को लेकर सर्तक रहेंगे और दूसरों को भी जागरुक करेंगे। घर परिवार, समाज में भी लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे। इस मौके पर टीपी वैद्य, आरडी साहू, एसके वर्मा, पीएस रेकी, डॉ प्रमोद राठौर, सीपी यादव, वायएस बेले, एसपी वर्मा, केपी जैसवाल, किरण गोयल सहित अनेक वरिष्ठजन मौजूद थे।-शिवराम सिंह चौहान, नृसिंह टेकरी, हनुमान मंदिर
ओपन नहीं की लिंक
वाहन के चालान को लेकर रात में एक बजे मैसेज आया था, जिसमें लिंक दी गई थी, लेकिन जिस तरह से आजकल फर्जी तरीके से कॉल और मैसेज आ रहे हैं और पत्रिका में भी इसे लेकर जागरुक किया जा रहा है, इसलिए हमने लिंक को ओपन नहीं किया। इसकी सच्चाई पता कर रहे हैं।-जीडी गुप्ता
बचाव जरूरी
पत्रिका ने जो मुद्दा उठाया है, वह वर्तमान समय में समाज के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। आजकल जिस तरह से साइबर फ्राड हो रहे है, उससे बचाव जरूरी है। इस संबंध में हम घर परिवार के लोगों को भी बता रहे हैं, ताकि जाने अनजाने कोई साइबर फ्राड का शिकार न हो।एसके वर्मा
छुट्टी के दिन भी आई काल
विगत 15 अगस्त को मेरे पास एक फर्जी कॉल आया था जिसमें कहां गया कि आपका अकाउंट बंद हो गया है और ओटीपी मांग रहे थे, तब मुझे अचानक ख्याल आया कि आज तो राष्ट्रीय अवकाश है। इसके बाद कॉल करने वाले को खूब खरी खोटी सुनाई।-भारतभूषण पचौरी