
5 हजार रूपए तक सस्ती हुई कार-बाइक
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहन सस्ते हो गए हैं. नए वाहनों पर वन टाइम पार्किंग शुल्क वसूलने पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के बाद कार-बाइक की कीमतों में 5 हजार रूपए तक की कमी हो गई है. वनटाइम पार्किंग शुल्क वसूलने पर रोक लगाने के आदेश जारी होने के बाद राजधानी में बिकनेवाले नए वाहनों पर लगनेवाला यह शुल्क आटोमोबाइल डीलर नहीं वसूलेंगे. इस कारण वाहनों की कीमत में कमी आई है.
नगर निगम ने शहर की सभी सरफेस पार्किंग को फ्री करके केवल नए वाहनों से एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूलने की व्यवस्था लागू की थी. शहर के आटोमोबाइल डीलर्स इसका विरोध कर रहे थे. भोपाल आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एसोसिएशन ने इसको लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. एसोसिएशन के अधिवक्ता ने नगर निगम भोपाल द्वारा इस तरह से पार्किंग शुल्क वसूलने को नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के बाहर बताया. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के जज एसए धर्माधिकारी ने अगली सुनवाई होने तक भोपाल नगर निगम की वनटाइम पार्किंग शुल्क वसूलने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए. इस रोक के बाद राजधानी में बिकनेवाले नए वाहनों पर लगनेवाला यह शुल्क आटोमोबाइल डीलर नहीं वसूलेंगे.
250 से 5 हजार है वन टाइम शुल्क
निगम की पार्किंग पालिसी में वन टाइम पार्किंग शुल्क 250 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक तय किए हैं। निगम के मुताबिक 50 हजार तक के दो पहिया वाहन पर 250 रूपए, एक लाख तक पर 500रूपए और 5 लाख तक के वाहन पर 1 हजार तथा 5 लाख से ऊपर के वाहन पर 1500 रूपए एक मुश्त निर्धारित हैं। 6 लाख तक के फोर व्हील वाहन पर 1500, 6 से 12 लाख तक पर 2 हजार रूपए, 12 से 30 लाख तक पर 3 हजार रूपए और 30 लाख से अधिक कीमत वाले वाहन पर 5 हजार रूपए एक मुश्त राशि शोरूम में ही जमा करनी होती है। वाहनों की गिनती आरटीओ में रजिस्ट्रेशन से हो रही है. शहर में रोजाना किस शोरूम से कितने वाहन बिके, इसका रिकार्ड आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के हिसाब से किया जा रहा है।
Published on:
19 Aug 2022 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
