7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डेढ़ सौ बिल्लियों को देखने पहुंचे हजारों लोग, ढाई लाख की सबसे महंगी और बड़ी बिल्ली भी आई

फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया ने राजधानी में आयोजित किया चैंपियनशिप कैट शोढाई लाख की बिल्ली ने जीते दो अवॉर्ड

2 min read
Google source verification
city-_billi.png

ढाई लाख की बिल्ली ने जीते दो अवॉर्ड

भोपाल. फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया Feline Club of India Bhopal द्वारा राजधानी में हुए चैंपियनशिप कैट शो Cat Show में पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से 150 बिल्लियों ने हिस्सा लिया। इनमें से करीब 120 बिल्लियां भोपाल से रहीं। इसके अलावा इंदौर, मुंबई, जबलपुर, बेंगलुरु से भी कई कैट लवर्स अपनी बिल्लियों को प्रदर्शनी के लिए लाए। कैट शो Cat Show में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने दिनभर बिल्लियों को देखा। इस शो में 8 अलग-अलग प्रजातियों जैसे पर्शियन, मेनकून, बंगाल ब्रीड की बिल्लियां शामिल थीं। शो में दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी बिल्ली मेनकून ब्रीड की बिल्ली विजेता बनी.

थाइलैंड से आए कैट स्पेशलिस्ट जज
इसमें बिल्लियों को जज करने के लिए थाइलेंड से कैट स्पेशलिस्ट साइकोल थानोमॉग और भारत से साकिब पठान रहे। आयोजन में राजधानी से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दिनभर में करीब 4 हजार लोगों ने बिल्लियों को देखा। इससे पहले 2019 में भोपाल में पहली बार चैंपियनशिप कैट शो आयोजित किया गया था जिसमें 300 बिल्लियों ने हिस्सा लिया था।

पांच बार की चैंपियन 'फतेह' के बच्चों ने जीते अवार्ड
6 साल से बिल्लियां पाल रहे हारून 'कैटमैन के पास अलग-अलग ब्रीड्स की 60 बिल्लियों का कलेक्शन है जिनमें से 14 बिल्लियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इन सभी ने अवॉर्ड जीते। हारून की बंगाल ब्रीड की बिल्ली 'फतेह ने पांच बार इस चैंपियनशिप में first प्राइज जीता है और अब उसी के दोनों बच्चों ने भी एडल्ट विनर केटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं।

युवाओं में तेजी से बढ़ा बिल्लियों का क्रेज
फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया के मेंबर गौरव ने बताया कि लोगों में अब डॉग के साथ कैट को पालने का भी शौक बढ़ा है। खासकर युवाओं में तेजी ये क्रेज देखने को मिल रहा है। पूरे देश में पिछले दो सालों में करीब 2 लाख से अधिक पालतू बिल्लियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें उन्हें 14 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है जिससे उनकी पहचान हो सके।

मेनकून ब्रीड की बिल्ली हना बनी विजेता
शो में सबसे महंगी बिल्ली भोपाल के रहने वाले हारून की थी। मेनकून ब्रीड की इस बिल्ली की कीमत ढाई लाख है। शो में इसे दो केटेगरी - बेस्ट ऑफ ब्रीड और रिजर्व बेस्ट ऑफ ब्रीड में अवॉर्ड मिले। इस ब्रीड की बिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली होती है जो कि 5 साल में 3 फीट तक बढ़ती है। इन बिल्ली का अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिस पर बड़ी संख्या में इसके फोलोवर्स हैं।