
CBSE 10th 12th Result 2023 on official website
CBSE Board Result : सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स लिए यह अच्छी खबर है। सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है। जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह इसके रिजल्ट की तारीखों का ऐलान हो सकता है। 15 मई से पहले दोनों परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी चल रही है। रिजल्ट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के सीबीएसई स्कूलों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मध्यप्रदेश से भी करीब ढाई लाख स्टूडेंट्स ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (cbse) की 10वीं और 12वीं के परिणाम एकसाथ जारी किए जाएंगे। इस बार मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी, जो कोरोनाकाल के कारण तीन सालों से मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पा रही थी। सीबीएसई क्लास 10 और क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से 21 मार्च और 5 अप्रैल तक हुई थी। इस बार भी 15 मई से पहले रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इसी सप्ताह रिजल्ट की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
48 लाख स्टूडेंट्स
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में देशभर से करीब 48 लाख स्टडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं के 21,86,940 छात्र और 12वीं के 16,96,770 छात्र शामिल हैं।
क्या जल्दी जारी होंगे रिजल्ट
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई के रिजल्ट इस बार जल्दी घोषित करने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रिजल्ट की उम्मीद में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रिजल्ट की तारीखों और अपडेट्स को लेकर सर्च कर रहे हैं। कई स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड के भोपाल आफिस में भी रिजल्ट को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। जैसे जैसे रिजल्ट का समय नजदीक आता जा रहा है स्टूडेंट्स की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं।
यह है आधिकारिक वेबसाइट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा पिछली बार cbse.digitallocker.gov.in पर भी रिजल्ट जारी किया गया था.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
आफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
सीबीएसई रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
रोल नंबर आदि भरकर सबमिट कर दें।
स्क्रीन पर आ जाएगा आपका रिजल्ट।
रिकार्ड के लिए इसका प्रिंट निकाल लीजिए।
उमंग एप पर भी देखें
सीबीएसई ने वेबसाइट के साथ ही रिजल्ट को मोबाइल एप पर भी जारी करने का ऐलान किया है। मोबाइल में उमंग एप पर यह रिजल्ट देख सकते हैं। क्योंकि कई बार वेबसाइट क्रेश या ज्यादा लोड होने की स्थिति में स्लो हो जाती है, ऐसी स्थिति में मोबाइल एप से रिजल्ट पता चल जाता है।
यह भी पढ़ेंः
mp board 10th and 12th results : इसी सप्ताह आने वाला है रिजल्ट, देखते रहें अपडेट
mp board: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बनकर तैयार, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे मैरिट लिस्ट
10th and 12th Result 2023 date- अगले 10 दिनों में आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
10th, 12th Result 2023: आने वाला है एमपी बोर्ड का रिजल्ट, यह है अपडेट
MP Board 10th, 12th Result 2023: समय पर आएगा रिजल्ट, स्कूल शिक्षा मंत्री जारी करेंगे परिणाम
mp board result 2023: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आई अच्छी खबर, देखें अपडेट
Updated on:
18 Apr 2024 11:27 am
Published on:
25 Apr 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
