
भोपाल। सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। दिल्ली से खबर है कि 10वीं का रिजल्ट भी थोड़ी देर में घोषित होने वाला है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस में इस रिजल्ट की घोषणा करेंगे। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर समेत अन्य जानकारी तैयार रखें। जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, तुरंत ही वेबसाइट पर अपने नंबर देख सकते हैं।
देशभर में 21 लाख 16 हजार 290 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इसमें मध्यप्रदेश के भी स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। यह स्टूडेंट्स भी काफी दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
ऐसे देखें रिजल्ट
अब 10वीं के रिजल्ट की बारी
इधर, 12वीं के बाद अब 10वीं का भी रिजल्ट कभी भी घोषित होने वाला है। देशभर में 10वीं और 12वीं के करीब 35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें दसवीं के 21 लाख 16 हजार 290 और 12वीं के 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। यह परीक्षाएं 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक आयोजित की गई थी।
12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत बड़ा है। उनका रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 91.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं। यहरिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के साथ ही डीजी लाकर पर भी देख सकते हैं।
डीजी लॉकर से करें डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर के जरिए डिजी लाकर एप को डाउनलोड करें।
एप को ओपन करने के बाद Access Digilocker पर क्लिक करें।
सीबीएसई के साथ रजिस्टर्ड फोन नंबर डालेंगे।
मांगी गई जानकारियों को भरेंगे।
अब सीबीएसई मार्कशीट को डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा।
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
-सीबीएसई (cbse) के कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम 2022 डिजिलॉकर पर digilocker.gov.in पर भी होगा।
-आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in आधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाएं
अपना लॉगिन विवरण जैसे आधार नंबर आदि दर्ज करें।
-होमपेज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फोल्डर पर क्लिक करें।
-अब उस फाइल पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10
Updated on:
22 Jul 2022 11:31 am
Published on:
22 Jul 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
