18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cbse 10th-12th result: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट

cbse 10वीं और 12th result 2023 declared- खत्म हुआ लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

May 12, 2023

cbse.png

cbse 10th 12th result 2023 declared. सीबीएसई के भोपाल रीजन में आने वाले 10वीं के 93.12 फीसदी बच्चे पास हुए। यह पिछले साल से 1.28 प्रतिशत कम रहा। जबकि 12वीं का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। यह भी पिछले साल से 5.38 प्रतिशत कम रहा। इस साल आने वाले परिणामों में किसी छात्र को 100 फीसदी अंक नहीं मिल पाए।

सीबीएसई ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे 12वीं का रिजल्ट और दोपहर 2 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। दोनों ही रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

भोपाल-इंदौर में 99+ प्रतिशत अंकसीबीएसई के 15 रीजन में भोपाल 12वीं के परिणाम में 13वें और 10वीं में 12वें पायदान पर रहा। 12वीं में 83.54 तो 10वीं में 91.24% विद्यार्थी सफल रहे। 12वीं में भोपाल के दिल्ली पब्लिक स्कूल के तनय निगम ने ह्यूमैनिटीज में शहर में सबसे ज्यादा 99% अंक हासिल किए। सयाली देशपांडे और प्रकम्य सिद्ध बालोट ने 10वीं में संयुक्त रूप से शहर में सबसे ज्यादा अंक 99.4 फीसदी प्राप्त किए हैं। हालांकि, बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की, लेकिन 10वीं 12वीं के टॉप 0.1% विद्यार्थियों का मेरिट सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इनमें उन स्टूडेंट्स के नाम शामिल होंगे, जिन्होंने अलग-अलग विषयों में ज्यादा नंबर हासिल किए हैं।

रिजल्ट से जुड़ी खबरें

cbse topper: 96 प्रतिशत के साथ उज्जैन की टॉपर बनी आरवा, 10वीं में मनस्वी रही टॉपर
मां- पिता की मौत, फीस भरने के भी पैसे नहीं पर बेटे ने अव्वल आकर ऊंचा कर दिया सिर
रिश्ते-नाते ताक में रखकर स्टूडेंट ने की पढ़ाई, बेहतर रिजल्ट के लिए शादी-ब्याह भी छोड़े

देशभर में 87.33 फीसदी रिजल्ट

सीबीएसई की 12वीं में 87.33 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं। इनमें छात्राओं का प्रतिशत लड़कों से 6 फीसदी ज्यादा है। लड़कियों का प्रतिशत 90.68 रहा, जबकि 84.67 लड़कों का रिजल्ट रहा। इस बार देशभर से 16 लाख 96 हजार 770 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 10वीं के परिणाम 2023 में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी गया है। लड़कियों का ओवरऑल पास पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा है।

यह रिजल्ट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। होमपेज पर 12वीं से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने रोल नंबर भरें और सबमिट कर दें। इसके बाद आपे कंप्यूटर स्क्रीन पर नंबर दिखने लग जाएंगे।

ऐसे देखें रिजल्ट

0 सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
0 होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
0 लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
0 आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
0 छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।