15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE का देशभर के कई स्कूलों पर एक्शन, किसी की मान्यता रद्द तो किसी का ग्रेड डाउन, एमपी का भी स्कूल बंद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश के 17 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है, जबकि 3 स्कूलों के ग्रेड डाउन किये हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cbse action on 20 schools

CBSE का देशभर के कई स्कूलों पर एक्शन, किसी की मान्यता रद्द तो किसी का ग्रेड डाउन, एमपी का भी स्कूल बंद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश के 17 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है, जबकि 3 स्कूलों के ग्रेड डाउन किये हैं। खास बात ये है कि देशभर में जिन स्कूलों की मान्यता रदद की गई है, उनमें राजधानी भोपाल का एक स्कूल भी शामिल है। बता दें कि भोपाल में स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। स्कूल की मान्यता इसलिए निरस्त की गई है यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

हाल ही में सीबीसई बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइन्स को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे। जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- इस किले में अचानक न जाएं, यहां हमेशा बैठा रहता है बाघ, सामने आया Video


CBSE बोर्ड ने दी जानकारी

सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज शेयर कर यह जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे। इसके अलावा अनुचित छात्रो का कोई रिकॉर्ड भी मेंटेन नहीं किया हुआ है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश का एक स्कूल, दो स्कूल राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो-दो स्कूल शामिल हैं। करीबन 20 स्कूल ऐसे हैं जिनका एफीलिएशन कैंसिल किया गया है और दिल्ली, पंजाब और असम के स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया है।