30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव की धूम : सुबह से ही मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, अलर्ट मोड पर प्रशासन

मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही आज सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification
News

मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव की धूम : सुबह से ही मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, अलर्ट मोड पर प्रशासन

देशभर के साथ साथ गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही आज सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भगवान हनुमान की अलग - अलग विधि विधान और परंपराओं के अनुसार पूजा अर्चना की जा रही है। आज कई जगहों पर चोला भी चढ़ाया जाएगा। कई मंदिरों में भव्य स्तर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर विभिन्न जगहों पर जुलूस निकालने की भी व्यवस्था की गई है।


मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ साथ पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। आज प्रदेशभर में जुलूस और चल समारोह निकाले जाने हैं। सभी चल समारोह और जुलूस पर पुलिस की पैनी निगरानी में निकाले जाएंगे। हनुमान जयंती के मौके पर निकलने वाले जुलूस के लिए मार्ग भी सुनिश्चित कर दिए गए हैं। इन मार्गों पर पुलिस टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी। राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती जुलूस के मद्दे नजर जिंसी गैस राहत अस्पताल, बैंक कॉलोनी, चिकलोद रोड, लिली टाकिज तिराहा, एकताचौक बरखेड़ी पेट्रोलिंग और ड्रोन कैमरे से मैपिंग कराई गई। हालांकि, परमिशन लेने के बाद ही जुलूस निकालने की अनुमति है।

यह भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर बजरंगबली को 1 टन वजनी महा लड्डू का भोग, 11 हजार दीप भी होंगे प्रज्वलित

डीजीपी ने संभाली कमान

कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना गुरुवार सुबह से ही आज एक्टिव मोड पर हैं। मध्य प्रदेश के संवेदनशील इलाकों के आधा दर्जन एसपी से डीजीपी ने खुद बात की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एमपी पीएचक्यू को इंटेलिजेंस इनपुट भेजा था, जिसमें संवेदनशील जिलों को लेकर आगाह किया था। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने संवेदनशील जिलों के पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। हनुमान जयंती के जुलूस और अतिरिक्त फोर्स को लेकर बीजेपी ने बड़े पुलिस अधिकारियों से बात की है।

यह भी पढ़ें- 200 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर से आज तक कोई नहीं लौटा खाली हाथ ! अनोखे ढंग से लगानी होती है अर्जी