
Cervical cancer
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के 'कारागार विभाग' ने भोपाल सेंट्रल जेल में मध्य प्रदेश की महिला जेल बंदियों के लिए कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीएसआर के तहत 'बंदिनी स्वास्थ्य शिविर' के अंतर्गत इसका आयोजन किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना योगदान दिया है जिसके तहत मध्य प्रदेश की कई जेलों में बंदनियों के लिए कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ स्क्रीनिंग की गई।
हर 8 मिनट में होती है 1 महिला की मौत
इस पहल को विश्वनाथ कैंसर केयर फाउंडेशन (वीसीसीएफ) द्वारा किया जा रहा है, साथ ही कार्किनोस हेल्थकेयर और करियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सीआईएमएस) से तकनीकी और प्रोग्रामेटिक समर्थन भी मिल रहा है। टीम ने बताया कि कैंसर 200 से अधिक प्रकार का है, लेकिन मुंह, स्तन और गर्भाशय तीन सबसे आम कैंसर भारत की महिलाओं में हैं। आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर 8 मिनट में सर्वाइकल कैंसर से एक महिला की मौत होती है, स्तन कैंसर से पीड़ित हर 2 नई महिलाओं में से भारत में एक महिला की मौत होती है और भारत में तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या प्रतिदिन 3500 से अधिक होने का अनुमान है। बंदिनी कार्यक्रम इस तरह की पहली पहल है जिसमें सामान्य कैंसर पर ध्यान देने के साथ जेल की सभी महिला कैदियों को शामिल किया गया है।
भारत और एशिया में सबसे ज्यादा मामले
स्क्रीनिंग अभ्यास ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए पहली पसंद स्क्रीनिंग पद्धति के रूप में डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के अनुरूप सबसे तेज एचपीवी डीएनए परीक्षण तकनीक का उपयोग किया। मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के लिए डीएनए-आधारित परीक्षण सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने और उसे रोकने के उद्देश्य से आज के समय में इस्तेमाल की जाने वाली स्क्रीनिंग विधियों की तुलना में अधिक प्रभावी दिखाया गया है। विशेष रूप से, भारत में एशिया में सर्वाइकल कैंसर के सबसे अधिक मामले हैं और हाल ही में सरकार ने भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन, CERVAVAC की घोषणा की, जिसे जल्द ही शुरू किया जा सकता है। श्री. अरविंद कुमार, महानिदेशक कारागार और सुधार सेवाएं ने बंदिनी कार्यक्रम को संभव बनाने में भूमिका करने वाले लोगों की सराहना की।
यहां हर जान है कीमती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), और निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME) रेफरल और ट्रीटमेंट पार्टनर होंगे। उन्होंने बताया है कि "बंदिनी कार्यक्रम जेल के कैदियों के बीच जागरूकता और नियोप्लासिया और किसी भी संबंधित असामान्य मामलों का शीघ्र पता लगाने में मदद करेगा। यहां हर जान कीमती है और अगर हम हर बीमारी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” डॉ. अर्चना मिश्रा, डीडी मैटरनल हेल्थ, एनएचएम ने महिला कैदियों को संबोधित किया और स्क्रीनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. आशीष सक्सेना, डीडी, एनसीडी, एनएचएम ने कैदियों को निरंतर देखभाल प्रदान करने के अपने मिशन के लिए जेल विभाग को और समर्थन देने के तरीके तलाशने पर चर्चा की। डॉ. प्रीति पवार, एमडी, जीएमसी, ने सीआईएमएस के नर्सिंग स्टाफ द्वारा समर्थित गायनी स्क्रीनिंग का नेतृत्व किया। ओर्थोडोंटिक्स के एमडी डॉ. अकबर अली ने ओरल स्क्रीनिंग पहल का नेतृत्व किया।
Published on:
23 Mar 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
