29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांचवां जुमा हो सकता है चांद रात, ईद की तैयारियां जोरों पर

रमजान: चांद की तस्दीक हुई तो 22 को मनेगी ईद।

2 min read
Google source verification
News

पांचवां जुमा हो सकता है चांद रात, ईद की तैयारियां जोरों पर

भोपाल. रमजान का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस माह का आखिरी जुमा इस शुक्रवार को अलविदा जुमा के तौर पर मनेगा। इसी दिन रूहते हिलाल कमेटी की बैठक होगी। चांद नजर आया तो 22 अप्रेल को ईद मनाई जाएगी।

ईदगाह से लेकर मस्जिदों में ईद की तैयारी चल है। रमजान माह 24 मार्च जुमा के दिन से शुरू हुआ था। समापन भी जुमे के दिन ही हो सकता है। बरसों बाद इस तरह का योग बन रहा है। इस बार रमजान माह में पांच जुमा होंगे। राजधानी में अलविदा जुमा को छोटी ईद की तरह मनाने का रिवाज है। लोग नए कपड़े और इत्र आदि के साथ नमाज-ए-जुमा अदा करने पहुंचते हैं। एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हुए लोग इस दिन दावतों का इंतजाम भी करते हैं। माह-ए-रमजान के विदा होने को लेकर प्रदेश के कई शहरों में अफसोस जताते हुए नाअत और गजलों से भी इस दिन को खास बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- कल से 10 दिन राजधानी नहीं आएंगी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें, इतने दिन मेमू भी कैंसिल

रुहते हिलाल कमेटी की बैठक होगी

काजी-ए-शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी, शहर मुफ्ती अबूल कलाम खान कासमी और अन्य उलेमा के साथ रुहते हिलाल कमेटी की बैठक होगी। चांद की तस्दीक के बाद यह ऐलान करेगी। इस दिन चांद दिखाई देने पर यह जुमा चांद रात वाला जुमा भी कहलाएगा।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कहीं तापमान 44 डिग्री पार तो कहीं हो रही झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के हाल


जुमे से शुरुआत, जुमे को ही हो सकता है समापन

शुक्रवार शाम को अगर आसमान में चांद दिखाई देता है और शनिवार को ईद मनाने का ऐलान कर दिया जाता है तो जुमा का रोजा इस माह-ए-रमजान का आखिरी रोजा भी होगा। जुमा से शुरू होकर जुमा पर ही पूरे होने वाले रोजों का यह महीना भी लंबे समय तक याद रखा जाने वाला है।