
The accused has heard of Chandan being stolen from Nadni village of Shajapur.
भोपाल। हनुमानगंज पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 1.30 क्विंटल चंदन की सूखी लकड़ी बरामद की है। यह खेप भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए कन्नौज पहुंचानी थी। एसपी हेमंत सिंह चौहान ने बताया कि कालापीपल शाजापुर निवासी मुबारिक खान, सदर शाजापुर निवासी ताजउद्दीन और कन्नौज निवासी तौशिव शाह को गिरफ्तार किया है।
इनकी कार में रखे आठ बैग से चंदन की लकड़ी बरामद की है। आरोपी शाजापुर के नादनी गांव से चंदन चोरी होने की बात कबूली है। इनमें एक आरोपी पहले भी पकड़ा जा चुका है। बरामद चंदन की कीमत खुले बाजार में करीब ढाई लाख रुपए है।
आबाजार में 220 रुपए किलो लकड़ी की कीमत
पुलिस ने बताया कि बाजार में चंदन की लकड़ी की कीमत करीब २२० रुपए किलो है। तस्कर इसे थोक में आधे से कम दाम में उत्तरप्रदेश के कन्नौज में बेच आते हैं। तस्कर इत्र बनाने वाले कारोबारियों से जुड़े हैं। वह शाजापुर से भोपाल तक कार से आते हैं, इसके बाद ट्रेन से वह कन्नौज पहुंचते हैं। शाजापुर में कई चंदन गिरोह सक्रिय हैं। पुलिस भोपाल में हुई चंदन चोरी के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।दमपुर की
इधर,नई साइट के रास्ते में बना था मकान, तोड़ा:-
आदमपुर में बनी नई कचरा लैंडफिल साइट तक पहुंचने के लिए एक मकान रोड़ा बना हुआ था। इससे कचरे की गाडि़यों को साइट तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही थी। नगर निगम के अधिकारियों ने इस मकान से समस्या होना बताया तो गुरुवार को हुजूर तहसील के एसडीएम अतुल सिंह ने मौके पर जाकर जांच की।
नायब तहसीलदार सुनील शर्मा ने टीम के साथ नपती कराई तो मकान सड़क पर मिला। एसडीएम ने तत्काल मकान को तुड़वा दिया। मकान में सिर्फ पशु बंधे हुए थे इस कारण हटाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। पांच घर सड़क के किनारे बने थे, उनमें रहने वाले लोगों ने जरूर एसडीएम को बताया कि कचरे की गाडि़यों से परेशानी होती है। घर को कहीं और शिफ्ट करा दिया जाए।
Published on:
05 Jan 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
