7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों के नाम पर लगेगा 50 पैसे सेस, जानिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

साल के आखिरी महीने का दूसरा पखवाड़ा कीमतों की वृद्धि की शुरुआत का रहा। 14 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत भोपाल में 73.77 रुपए थी।

3 min read
Google source verification
Rate of petrol and diesel in MP

भोपाल। MP कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए। इसमें सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसा सेस लगाने का ऐलान किया। सरकार के अनुसार सेस का पैसा मध्यप्रदेश की सड़कों पर खर्च किया जाएगा। इधर, सेस लगाने का असर पेट्रोल-डीजल पर भी पढ़ेगा। इनके दाम बढ़ जाएंगे।

हर साल मिलेंगे 200 करोड़ रुपए :
ढाई माह पहले पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने वाली मप्र सरकार इन पर 50 पैसे सेस लगाने की तैयारी कर रही है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। मंजूरी मिलती है तो पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर सेस लिया जाएगा। इससे हर साल 200 करोड़ रुपए मिलेंगे। सरकार का तर्क है कि इस राशि का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण के लिए किया जाएगा।

सरकार को ये है उम्मीद:
ज्ञात हो कि इससे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी की बैठक में कहा था कि विधायक मेरे पास आकर रोते हैं। उनकी मांग के अनुसार कुछ सड़कें तो बनाई जाएं। इस पर विभाग ने दो हजार करोड़ रुपए की जरूरत बताई थी। ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल पर ही सेस लगाकर पैसा जुटाया जा सकता है।

15 दिन में बढ़ गए पेट्रोल के दाम :
दरअसल साल के आखिरी महीने में दूसरा पखवाड़ा कीमतों की वृद्धि की शुरुआत का रहा। 14 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत भोपाल शहर में 73.77 रुपए थी, 15 दिसंबर को तीन पैसे बढ़ गए। इसके बाद 9 दिन में एक लीटर पर 50 पैसे बढ़ गए। मंगलवार तक कीमत 74.86 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। इस तरह 14 दिन में वैट 3 रुपए कम करने के बाद जो कीमत थी, पेट्रोल उससे ज्यादा पर पहुंच गया।

पेट्रोल पर अभी 4 रुपए अतिरिक्त कर :
इससे पहले केंद्र सरकार के आग्रह पर 13 अक्टूबर 2017 को ही मप्र सरकार ने डीजल पर 5 फीसदी और पेट्रोल पर 3 प्रतिशत वैट घटाया था। मप्र सरकार पेट्रोल पर अतिरिक्त कर भी ले रही है। यह वर्तमान में 4 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इसके बाद एक बार फिर कैबिनेट बैठक में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसा सेस लगाने का ऐलान कर दिया है। जानकारों के अनुसार इससे एक बार फिर पेट्रोल महंगा हो जाएगा। जो आम जनता सहित अन्य कई चीजों को भी प्रभावित करेगा।

भोपाल में पेट्रोल का मूल्य भोपाल (मध्य प्रदेश) में आज यानि बुधवार को पेट्रोल का मूल्य रु. 74.91 प्रति लीटर भोपाल में पेट्रोल की कीमत में अंतिम बदलाव 3 जनवरी, 2018 को हुआ और इसकी बढ़ोतरी +0.05 रुपए रही। इसके अलावा, हम आपको भोपाल शहर में सबसे हालिया पेट्रोल के मूल्य में बदलाव बताएंगे। पेट्रोल की कीमत में मध्य प्रदेश राज्य कर शामिल है।

ये रहे भोपाल में पेट्रोल के दाम (ऐसे बढ़ते गए रेट)...
03 जनवरी 2018 ₹ 74.91 प्रति लीटर
02 जनवरी 2018 ₹ 74.86 प्रति लीटर
01 जनवरी, 2018 ₹ 74.82 प्रति लीटर
31 दिसंबर, 2017 ₹ 74.78 प्रति लीटर
30 दिसंबर, 2017 ₹ 74.73 प्रति लीटर
29 दिसंबर, 2017 ₹ 74.64 प्रति लीटर
28 दिसंबर, 2017 ₹ 74.52 प्रति लीटर
27 दिसंबर, 2017 ₹ 74.43 प्रति लीटर
26 दिसंबर, 2017 ₹ 74.34 प्रति लीटर
25 दिसंबर, 2017 ₹ 74.36 प्रति लीटर

भोपाल में डीजल के रेट...

03 जनवरी 2018 ₹ 62.46 प्रति लीटर
02 जनवरी 2018 ₹ 62.38 प्रति लीटर
01 जनवरी 2018 ₹ 62.29 प्रति लीटर
31 दिसंबर, 2017 ₹ 62.21 प्रति लीटर
30 दिसंबर, 2017 ₹ 62.14 प्रति लीटर
29 दिसंबर, 2017 ₹ 62.06 प्रति लीटर
28 दिसंबर, 2017 ₹ 61.94 प्रति लीटर
27 दिसंबर, 2017 ₹ 61.84 प्रति लीटर
26 दिसंबर, 2017 ₹ 61.77 प्रति लीटर
25 दिसंबर, 2017 ₹ 61.66 प्रति लीटर

जानकारों के अनुसार एक बार फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। जिसके कारण कई तरह के प्रभाव सामने आएंगे।
वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों व जानकारों का मानना है कि प्रदेश सरकार की वित्तीय हालत लगातार खराब हो रही है। जीएसटी आने के बाद केंद्र से मप्र को उसके हिस्से का पैसा नहीं मिला है। दरअसल, केंद्र सरकार का राजस्व संग्रहण लगातार पिछड़ रहा है, इसका नुकसान मप्र सहित अन्य राज्यों को भी हो रहा है। इसीलिए राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से राजस्व बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत ही पिछले दिनों गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री पर शहरी प्रभार शुल्क एक प्रतिशत बढ़ा दिया गया।