30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रम कानून में बड़ा बदलाव : अब मजदूरी का पूरा पैसा न देने वालों पर गिरेगी गाज, जानें आदेश

श्रम अधिकारी करेंगे इस संबंध में कार्रवाई।

2 min read
Google source verification
News

श्रम कानून में बड़ा बदलाव : अब मजदूरी का पूरा पैसा न देने वालों पर गिरेगी गाज, जानें आदेश

मध्य प्रदेश में मजदूर वर्ग के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में श्रम कानून को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के बाद अब मध्य प्रदेश में मजदूरी करके आजीविका चलाने वाले वर्ग के हितों का कोई हनन नहीं कर सकेगा।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में श्रमिकों से काम कराकर उनकी मजदूरी का पैसा नहीं देने वालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। मजदूरी का पैसा नहीं देने वाले पर श्रम अधिकारी कार्रवाई कर सकेंगे। तय की गई राशि नहीं देने पर भी कार्रवाई का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है। सरकार द्वारा तय की गई राशि को काम कराने वालों को देना अनिवार्य होगा। नहीं देने वाले लोगों पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- नशे में धुत युवक ने आशा कार्यकर्ता को चप्पल से पीटा, स्वास्थ केंद्र में पी रहा था शराब, वीडियो वायरल

नियम का पालन कराएंगे श्रम अधिकारी

इस संबंध में शासन ने मध्य प्रदेश श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 में संशोधन किया है। मध्य प्रदेश श्रम विधि अधिनियम 2022 लागू किया गया है। इस अधिनियम में उक्त प्रावधान किया गया है। नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी श्रम एवं अधिकारियों को दी गई है।

यह भी पढ़ें- सामूहिक विवाह के दौरान आपस में भिड़े भाजपाई और कांग्रेसी, तनाव के बीच परिणय सूत्र में बंधे 218 जोड़े, VIDEO

यह भी पढ़ें- सराफा दुकान का ताला तोड़ ज्वेलरी से भरी तिजोरी लेकर फरार हुए चोर, फिर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 - 500 के नोट, वीडियो वायरल